
अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंट, सरकार बना रही ये प्लान
अक्सर आपके साथ ऐसा होता होगा कि कहीं Shopping करने गए, सामान खरीद लिया लेकिन जब Online Payment करने लगे तो Internet ही काम नहीं करता. फिर Internet की तलाश में इधर-उधर चक्कर लगाने पड़ते हैं और उसके बाद Payment हो पाती है. ये दिक्कत UPI में भी होती है और अगर आप Debit Card या Credit Card से Payment करते हैं तो भी होती है लेकिन अब जल्द ही इस समस्या का समाधान होने वाला है क्योंकि एक ऐसा सॉल्यूशन लाने पर विचार किया जा रहा है जिसके तहत आप बिना Internet ही कहीं भी Payment कर सकते हैं. Fintech Companies से साफ कह दिया गया है कि अब वो Offline Payment Solution पर फोकस करें ताकि बिना Internet आसानी से Payment की जा सके. तो चलिए Money9 की इस वीडियो में आपको डिटेल में समझाते हैं कि आखिर Offline Payment का मुद्दा कैसे उठा? किसने इसकी सिफारिश की है और सरकार का इस पर क्या रूख है-
More Videos

रुपये-डॉलर का गेम बदल देंगे ट्रंप के फैसले! टैरिफ का क्या है कनेक्शन?

ओटीटी की दुनिया में नया तूफान, अब लंबी सीरीज नहीं, माइक्रो ड्रामा का जमाना

सिर्फ 23 लाख में पाएं दुबई की गोल्डन वीजा! अब बिना प्रॉपर्टी खरीदे हो सकेंगे UAE में सेटल
