Nvidia ने तोड़ा रिकॉर्ड, Apple-Microsoft को पछाड़कर बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी
एनविडिया ने एप्पल को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे Valuable Company बनने का रिकॉर्ड बनाया है. गुरुवार को इसकी मार्केट वैल्यू 3.92 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. वॉल स्ट्रीट पर AI तकनीक को लेकर बहुत उत्साह है. एनविडिया AI के लिए खास चिप्स बनाती है. ये चिप्स AI तकनीक का आधार हैं. इस वजह से कंपनी की वैल्यू तेजी से बढ़ी.
Nvidia: बीते दिनों एनविडिया ने एप्पल को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे Valuable Company बनने का रिकॉर्ड बनाया था. अब कंपनी ने अपने मार्केट वैल्यू में और इजाफा करते हुए गुरुवार को 3.92 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. एनविडिया की इस सफलता का कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर वॉल स्ट्रीट का उत्साह है. दिन के अंत में कंपनी की वैल्यू 3.89 ट्रिलियन डॉलर रही, जो माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल से ज्यादा थी.
एनविडिया ने एप्पल का रिकॉर्ड तोड़ा
एनविडिया ने एप्पल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह 26 दिसंबर 2024 को 3.915 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ सबसे valuable कंपनी थी. अब माइक्रोसॉफ्ट 3.7 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे और एप्पल 3.19 ट्रिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है.
एनविडिया क्यों बनी नंबर वन?
वॉल स्ट्रीट पर AI तकनीक को लेकर बहुत उत्साह है. एनविडिया AI के लिए खास चिप्स बनाती है. ये चिप्स AI तकनीक का आधार हैं. इस वजह से कंपनी की वैल्यू तेजी से बढ़ी. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनविडिया और दूसरी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से उन लोगों को फायदा हो रहा है जो S&P 500 इंडेक्स फंड में निवेश करते हैं.
AI रेस में एनविडिया की जीत
AI की बढ़ती मांग के कारण गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, टेस्ला और अमेजन जैसी कंपनियां AI डेटा सेंटर बना रही हैं. इनके लिए एनविडिया की खास चिप्स की जरूरत पड़ती है. इस वजह से कंपनी की मांग और शेयर की कीमत बढ़ रही है. एनविडिया अब S&P 500 का 7% हिस्सा है और एनविडिया, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, अमेजन और अल्फाबेट मिलकर इस इंडेक्स का 28% हिस्सा बनाते हैं.
एनविडिया की वैल्यू कुछ देशों से ज्यादा
रॉयटर्स के अनुसार, एनविडिया की वैल्यू कनाडा और मेक्सिको के शेयर बाजारों को मिलाकर भी ज्यादा है. इतना ही नहीं यह ब्रिटेन की सभी लिस्टेड कंपनियों की कुल वैल्यू से भी अधिक है. इस साल की शुरुआत में एनविडिया के शेयरों में थोड़ी सुस्ती थी, क्योंकि निवेशक AI के बजाय टैरिफ और ट्रंप की व्यापार नीतियों को लेकर चिंतित थे. लेकिन अब AI को लेकर फिर से उत्साह बढ़ा है, जिससे एनविडिया के शेयर चढ़े.
पूरा मामला यहां पढ़ें: अमेरिकी कंपनी Jane Street ने ऐसे की हजारों करोड़ की हेराफेरी, 2 उदाहरण खोल देंगे सारा कच्चा-चिट्ठा