Amber International ने नई फंडिंग से बढ़ाई क्रिप्टो इकोसिस्टम की ताकत, Bitcoin-Ethereum पर फोकस
Amber International ने बिटकॉइन (BTC), एथेरियम (ETH) और सोलाना (SOL) में भारी निवेश करते हुए अपने 100 मिलियन डॉलर क्रिप्टो इकोसिस्टम रिजर्व को मजबूत किया है. नई फंडिंग राउंड में बड़े संस्थागत निवेशकों ने हिस्सा लिया. कंपनी का लक्ष्य ब्लॉकचेन इनोवेशन को बढ़ावा देना और Web3 सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करना है.
Amber International Crypto Investment: क्रिप्टो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Amber International ने बिटकॉइन (BTC), एथेरियम (ETH) और सोलाना (SOL) जैसे डिजिटल एसेट्स में बड़े पैमाने पर निवेश किया है. कंपनी ने हाल ही में एक नई फंडिंग राउंड के जरिए तगड़ी पूंजी जुटाई है, जिसे वह अपने 100 मिलियन डॉलर के क्रिप्टो इकोसिस्टम रिजर्व में जोड़ेगी.
संस्थागत निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी
अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को दी गई फाइलिंग के मुताबिक, इस फंडिंग राउंड में कई बड़े संस्थागत निवेशकों ने भाग लिया. इसमें CMAG Funds, Mile Green, Pantera Capital, Choco Up और Kingkey Financial International जैसे नाम शामिल हैं. इन निवेशकों ने प्रति अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयर (ADS) 10.45 डॉलर की कीमत पर सब्सक्रिप्शन किया. यह कीमत पिछले तीन दिनों की नैस्डैक वॉल्यूम-वेटेड एवरेज प्राइस से 5 फीसदी कम रही. इस प्राइवेट प्लेसमेंट के तहत 1.22 करोड़ क्लास A साधारण शेयर जारी किए गए, जो 2,440,183 ADS के बराबर हैं.
क्रिप्टो इकोसिस्टम के लिए Amber की रणनीति
Amber International, जो “Amber Premium” ब्रांड के तहत काम करती है, संस्थागत निवेशकों और हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स को क्रिप्टो फाइनेंशियल सेवाएं और इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस देती है. इसका इकोसिस्टम सेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (CeFi), डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) और ओवर-द-काउंटर (OTC) मार्केट तक फैला है. कंपनी ने कहा कि फंडिंग से जुटाई गई राशि को मौजूदा क्रिप्टो इकोसिस्टम रिजर्व में डाला जाएगा. यह रिजर्व लॉन्ग-टर्म इकोसिस्टम अलाइनमेंट और प्रोडक्ट इनोवेशन को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है.
BNB, XRP और SUI में भी निवेश
Amber ने पहले ही इस रणनीति के तहत BTC, ETH और SOL में पूंजी लगाई है. इसके अलावा कंपनी बिनांस कॉइन (BNB), XRP और SUI टोकन में भी निवेश कर रही है. Amber का उद्देश्य इन ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करना और संस्थागत निवेशकों के लिए नए प्रोडक्ट्स विकसित करना है.
कंपनी का कहना है कि यह रणनीति उसे ब्लॉकचेन इनोवेशन में अग्रणी बनाने में मदद करेगी. खास तौर पर रियल-वर्ल्ड एसेट्स (RWA) और AgentFi जैसे क्षेत्रों में Amber अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहती है. Amber International, Amber Group की सब्सिडियरी है और अपनी सेवाओं के लिए प्रोप्राइटरी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-आधारित रिस्क मैनेजमेंट और क्वांटिटेटिव एल्गोरिदम का उपयोग करती है.