IRCTC की खास ‘श्रीरामायण यात्रा’, 17 दिन में अयोध्या से रामेश्वरम तक 30 से ज्यादा धार्मिक स्थलों का कराएगी दर्शन
IRCTC ने 25 जुलाई 2025 से श्रीरामायण यात्रा नाम से एक 17 दिवसीय विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है. यह यात्रा अयोध्या से शुरू होकर रामेश्वरम तक भगवान श्रीराम से जुड़े 30 से अधिक तीर्थ स्थलों को कवर करेगी.
Ramayana Tour: अगर आप भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. IRCTC ने 25 जुलाई से एक खास ट्रेन यात्रा “श्रीरामायण यात्रा” शुरू करने की घोषणा की है. यह यात्रा 17 दिन की होगी जिसमें रामायण से जुड़े 30 से ज्यादा प्रमुख स्थल शामिल हैं. यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और दक्षिण भारत के रामेश्वरम तक जाएगी. यात्रा में धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को शामिल किया गया है जिससे श्रद्धालुओं को एक सम्पूर्ण अनुभव मिल सके. इस यात्रा के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं.
अयोध्या से रामेश्वरम तक 17 दिन की यात्रा
इस यात्रा की शुरुआत अयोध्या से होगी जहां यात्री श्रीराम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और राम की पैड़ी जैसे स्थलों के दर्शन करेंगे. इसके बाद यात्रा नंदिग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम तक जाएगी. कुल मिलाकर यात्रियों को श्रीराम के जीवन से जुड़े सभी अहम स्थलों का दर्शन कराने का प्रयास किया गया है.
यात्रा पैकेज और किराया कितना
IRCTC ने यात्रा के लिए विभिन्न कैटेगरी में किराया तय किया है. थर्ड एसी के लिए 1 लाख 17 हजार 975 रुपये, सेकंड एसी के लिए 1 लाख 40 हजार 120 रुपये और फर्स्ट एसी केबिन के लिए 1 लाख 66 हजार 380 रुपये तय किया गया है. फर्स्ट एसी कूप के लिए किराया 1 लाख 79 हजार 515 रुपये होगा. यह किराया होटल में ठहरने, शाकाहारी भोजन, एसी बस से भ्रमण और बीमा समेत कई सुविधाओं को कवर करता है.
क्या हैं ट्रेन की खासियतें
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में तीन कैटेगरी की सुविधा है, फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी. ट्रेन में दो रेस्तरां, आधुनिक किचन, सेंसर्स वाले वाशरूम, शावर और फुट मसाजर जैसी सुविधाएं हैं. हर कोच में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे ताकि यात्रियों को पूरी सुरक्षा मिल सके.
ये भी पढ़ें- Nvidia ने तोड़ा रिकॉर्ड, Apple-Microsoft को पछाड़कर बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी
श्रद्धालुओं में बढ़ रही है दिलचस्पी
IRCTC अधिकारियों के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के बाद धार्मिक पर्यटन में तेजी आई है. श्रद्धालु इन स्थलों में गहरी रुचि दिखा रहे हैं. यही वजह है कि यह श्रीरामायण यात्रा IRCTC की पांचवीं यात्रा होगी और पिछली सभी यात्राओं को अच्छा रिस्पांस मिला है.