15 हजार यात्रियों ने कैंसिल या रीशेड्यूल किए श्रीनगर के फ्लाइट टिकट, पहलगाम में हमला प्रभावित करेगा टूरिज्म

Pahalgam Attack: कई घरेलू एयरलाइन ने यात्रियों के बुक टिकट को कैंसिल करने या रीशेड्यूल करने का ऑप्शन दिया है. पूरे भारत से हर सप्ताह लगभग 60,000 से 70,000 यात्री श्रीनगर आते-जाते हैं. हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन पर असर पड़ने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर में प्रभावित होगा टूरिज्म. Image Credit: Getty image

Pahalgam Attack: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद घरेलू एयरलाइंस को श्रीनगर के लिए लगभग 15,000 फ्लाइट टिकटों को रीशेड्यूल या कैंसिल करने के अनुरोध प्राप्त हुए हैं. हालांकि, कई घरेलू एयरलाइन ने यात्रियों के बुक टिकट को कैंसिल करने या रीशेड्यूल करने का ऑप्शन दिया है. इसके लिए एयरलाइन ने कैंसिलेंशन फीस हटा दी है.

पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर, बैसरन घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है. देश और दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है. इसी जगह पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कई अन्य घायल हैं.

हर हफ्ते कितने यात्री आते हैं?

मनीकंट्रोल ने घरेलू एयरलाइंस के सीनियर अधिकारियों के हवाले से बताया कि पूरे भारत से हर सप्ताह लगभग 60,000 से 70,000 यात्री श्रीनगर आते-जाते हैं. पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद कम से कम अगले 15 दिन तक कश्मीर में पर्यटन पर असर पड़ने की संभावना है.

टिकट रीशेड्यूल करा रहे यात्री

इंडिगो के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि हमें (इंडिगो को) जो अनुरोध मिले हैं, उनमें से ज्यादातर अनुरोध फ्लाइट को बाद की तारीख में रीशेड्यूल करने के हैं, जो घरेलू यात्रियों के रेजिलिएंस को दर्शाता है. हम अपने ग्राहकों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस समय हमारी प्राथमिकता कश्मीर में मुश्किलों का सामना कर रहे ग्राहकों की मदद करना है. हम अपने सभी ग्राहकों को समय पर सेवा प्रदान करेंगे.

घरेलू एयरलाइन्स के अधिकारियों द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों से पता चला है कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद से इंडिगो को लगभग 7,500 फ्लाइट टिकटों को रीशेड्यूल या कैंसिल करने के अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जबकि एयर इंडिया समूह के तहत एयरलाइन्स को लगभग 5,000 टिकटों को रिअरेंज करने के अनुरोध प्राप्त हुए हैं और स्पाइसजेट को लगभग 2,500 टिकटों के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं.

बिना शुल्क के कैंसिल हो रहे टिकट

एयर इंडिया समूह और इंडिगो के तहत ऑपरेट की जाने वाली एयरलाइंस ने 22 अप्रैल को ऐलान किया कि 30 अप्रैल, 2025 तक श्रीनगर के लिए अपनी फ्लाइट बुक करने वाले यात्रियों को कॉम्पिलिमेंटरी रीशेड्यूल या फ्री कैंसिलेशन की सुविधा मिलेगी.

श्रीनगर के लिए सीधी फ्लाइट

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत के 12 हवाई अड्डों से श्रीनगर के शेख उल आलम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सीधी फ्लाइट्स हैं, जिनमें नई दिल्ली, जम्मू, मुंबई, चंडीगढ़, अमृतसर, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, लेह और देहरादून शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: अभी नहीं आएगा LG का IPO, कंपनी को सता रहा ये डर, जानें- कहां बिगड़ी बात