Paytm में हलचल तय! होने वाली है ₹3803 करोड़ की ब्लॉक डील, 5 अगस्त को फुल एग्जिट करेगी ये कंपनी

Antfin Holding B.V. ने Paytm में अपनी पूरी 5.84 फीसदी हिस्सेदारी 3,803 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है. 5 अगस्त को होने वाली इस ब्लॉक डील के लिए Citigroup और Goldman Sachs को प्लेसमेंट एजेंट नियुक्त किया गया है. यह डील शेयर बाजार में Paytm के निवेशकों और स्टॉक पर बड़ा असर डाल सकती है.

पेटीएम और ब्लॉक डील Image Credit: @Tv9

Paytm and Antfin Block Deal: Paytm की पैरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली Antfin (Netherlands) Holding B.V. ने अपनी पूरी 5.84 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. यह सौदा 3,803 करोड़ रुपये का होगा और इसे कल यानी मंगलवार, 5 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में ब्लॉक डील के जरिए अंजाम दिया जाएगा.

इस ब्लॉक डील में कुल 3.77 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी, जो कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों का 5.84 फीसदी हिस्सा है. इस डील का फ्लोर प्राइस 1,020 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो कि 4 अगस्त को NSE पर Paytm के बंद भाव 1,078.20 रुपये के मुकाबले 5.4 फीसदी कम है.

कैसे होगी डील?

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक प्योर सेकेंडरी ट्रांजैक्शन होगा, जिसका मतलब है कि इसमें कंपनी की ओर से कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा. Antfin को इस सौदे के बाद किसी भी प्रकार के लॉक-इन पीरियड का सामना नहीं करना होगा. इसे “क्लीन-अप ट्रेड” कहा जा रहा है, यानी कंपनी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर Paytm से पूरी तरह बाहर निकलना चाहती है.

इस सौदे में Citigroup Global Markets India और Goldman Sachs (India) Securities को प्लेसमेंट एजेंट के तौर पर नियुक्त किया गया है. इस डील के लिए ऑर्डर बुक 5 अगस्त को सुबह 7 बजे खुलेगी. सेटलमेंट की तारीख 6 अगस्त (T+1 बेसिस) है. इससे इतर, डील मांग के आधार पर पहले भी बंद हो सकती है. हालांकि, इस डील को लेकर पेटीएम या Antfin की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

पहले भी हिस्सेदारी बेच चुका है Antfin

यह पहली बार नहीं है जब Antfin ने Paytm में अपनी हिस्सेदारी बेची हो. पिछले दो सालों में कंपनी ने कई चरणों में अपने शेयर घटाए हैं. अगस्त 2023 में भी Antfin ने करीब 1,371 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे. यह कदम Antfin की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह भारत में चीनी निवेशकों पर बने नियामकीय दबाव के बीच अपने जोखिम को कम करना चाहती है.

कंपनी की मौजूदा स्थिति

Paytm ने Q1 FY26 में अपने ऑपरेशन में सुधार दिखाया है. कंपनी के घाटे में कमी दर्ज की गई है. Paytm ने अब DLG-समर्थित लोन मॉडल से बाहर निकलकर केवल लोन डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म के रूप में काम करने की रणनीति अपनाई है. इसके अलावा, अब कंपनी मर्चेंट और कंज्यूमर लोन सेगमेंट को स्थिर करने पर काम कर रही है.

क्या है शेयरों का हाल?

सोमवार, 4 अगस्त को पेटीएम के शेयर 0.17 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,078.20 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 16 फीसदी की तेजी आई थी. वहीं 1 साल के दौरान स्टॉक का भाव 110 फीसदी तक बढ़ा है. पेटीएम का मार्केट कैप 68,667 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. ऐसे में इस खबर के बाद कल यानी मंगलवार, 5 अगस्त को पेटीएम के शेयरों में बड़ी हरकत दिख सकती है. 

ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ का भारत पर असर, 1 साल में 43% घटेगा ट्रेड, सरकार से इस खास स्कीम को लागू करने की मांग क्यों!

Latest Stories