BEML को मिला 282 करोड़ का डिफेंस ऑर्डर, तिमाही मुनाफा बढ़ा लेकिन विदेशी निवेशकों ने घटाई हिस्सेदारी
सरकारी कंपनी BEML लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से 282 करोड़ रुपये का HMV 8x8 वाहनों का ऑर्डर मिला है. वहीं Q4FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 287.5 करोड़ रुपये पर पहुंचा है. शेयरों में 3.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. जानें डिटेल में.
BEML bags order from Defense: सरकारी स्वामित्व वाली हैवी इक्विपमेंट निर्माता कंपनी BEML लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से एक नया ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर हाई मोबिलिटी व्हीकल (HMV) 8×8 की डिमांड को पूरा करने के लिए मिला है, जिसकी अनुमानित वैल्यू 282 करोड़ रुपये है. कंपनी ने यह जानकारी सोमवार, 4 अगस्त को शेयर बाजार को दी. BEML ने कहा कि यह ऑर्डर कंपनी के नियमित कारोबारी गतिविधियों का हिस्सा है. रक्षा क्षेत्र में यह डील कंपनी की तकनीकी क्षमता और प्रोडक्ट्स की मजबूती को दर्शाता है.
मजबूत तिमाही नतीजे
कंपनी ने मार्च 2025 में समाप्त हुई चौथी तिमाही (Q4FY25) के वित्तीय नतीजों की भी घोषणा की, जिसमें कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा था. बीईएमएल का नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 12 फीसदी उछल कर 287.5 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में ये 257 करोड़ रुपये था.
रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी दिखी, साल दर साल के आधार पर यह 1,652.5 करोड़ रुपये हो गया जो कि 9.1 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है. इसके अलावा, 13.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ EBITDA 422.6 करोड़ रुपये हो गया जो कि पिछले साल 371 करोड़ रुपये था. ऑपरेटिंग मार्जिन में भी 24.5 फीसदी की बढ़ोतरी आई जिसके बाद 25.57 फीसदी हो गया जो बेहतर लागत नियंत्रण का रिजल्ट है.
FIIs ने कम की हिस्सेदारी
इन तमाम अच्छी बिंदुओं के बीच एक खबर विदेशी निवेशकों की है जो सतर्कता बढ़ाती है. दरअसल पिछले एक तिमाही (मार्च 2025-जून 2025) में, FIIs ने BEML से अपनी हिस्सेदारी को कम कर दिया है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, मार्च 2025 में जहां विदेशी निवेशकों के पास 7.3 फीसदी की हिस्सेदारी थी इस तिमाही में वह घटकर 5.7 फीसदी हो गई. यानी 3 महीने में विदेशी निवेशकों ने 1.6 फीसदी की हिस्सेदारी घटाई है. वहीं, प्रमोटर्स ने भी हिस्सेदारी में 0.1 फीसदी की मामूली कटौती की है. पिछले तिमाही में 54 फीसदी रखने वाले प्रमोटर्स ने इस तिमाही अपनी हिस्सेदारी 53.9 फीसदी कर दी है. हालांकि, DIIs के स्टेक स्थिर हैं और पब्लिक ने अपनी हिस्सेदारी को 20 फीसदी से बढ़ाकर 21.8 फीसदी कर दिया है.
कंपनी की भूमिका और शेयर प्रदर्शन
BEML लिमिटेड, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है, अर्थमूविंग, रेलवे, ट्रांसपोर्ट और माइनिंग इक्विपमेंट्स की प्रमुख निर्माता है. सोमवार को BEML के शेयरों में तेजी देखी गई और यह 139.80 या 3.64 फीसदी की बढ़त के साथ 3,984.70 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 महीने में इस स्टॉक में 12.38 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, एक साल के दौरान यह 5.46 फीसदी गिरा है. कंपनी का मार्केट कैप 16,026 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor से खूब चमके ये डिफेंस स्टॉक्स, 83% तक चढ़े शेयर; इन कंपनियों की भरी ऑर्डर बुक
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल सूचना के उद्देश्य से तैयार की गई है. इसमें दी गई किसी भी कंपनी या शेयर पर चर्चा निवेश सलाह नहीं मानी जानी चाहिए. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें. शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है.