POK से कितनी कमाई करता है पाकिस्तान, खनिजों का है भंडार; जानें पंजाब-सिंध के मुकाबले कितना दमदार
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी POK की अनुमानित GDP लगभग 6.5 अरब डॉलर है. ये पाकिस्तान की जीडीपी में कितना योगदान देती है और POK में लोगों की इनकम का सोर्स क्या है और किस तरह के खनिज पदार्थ यहां मिलते हैं?

POK Economy: कश्मीर में पर्यटकों पर हुए बड़े आतंकी हमले के बाद भारत एक के बाद एक पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. वहीं पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. लेकिन इस बीच POK एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करते हुए POK को अपने कब्जे में लेना चाहिए. ये तो लोगों के जायज गुस्से की बात हो गई लेकिन POK से पाकिस्तान को क्या मिल रहा है, कितना मिल रहा है. पाकिस्तान की बदहाल अर्थव्यवस्था में POK कितना योगदान देता है. चलिए ये समझते हैं.
क्या है POK?
POK भारत का अभिन्न हिस्सा है. इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा जाता है क्योंकि ये जम्मू और कश्मीर का वह हिस्सा है जिस पर 1947 में पाकिस्तान ने हमला कर कब्जा कर लिया था. पाकिस्तान में POK का हिस्सा गिलगित-बाल्टिस्तान कहलाता है जिसकी राजधानी मुजफ्फराबाद है.
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में POK का योगदान
आंकड़ों के अनुसार, 2021 तक POK (पाक अधिकृत कश्मीर) की अनुमानित GDP लगभग 6.5 अरब डॉलर थी और इसकी आबादी करीब 52 लाख थी. इन आंकड़ों के आधार पर, यहां की प्रति व्यक्ति आय लगभग 1,250 डॉलर है.
POK के लोग मुख्य रूप से खेती करते हैं. यहां की प्रमुख आय का स्रोत मक्का, गेहूं, जंगलों से प्राप्त लकड़ी और पशुपालन हैं. इस क्षेत्र के कृषि उत्पादों में मशरूम, शहद, अखरोट, सेब, चेरी, औषधीय जड़ी-बूटियां और पौधे, रेजिन (गोंद), मेपल और जलाने वाली लकड़ी शामिल हैं.
इसके अलावा, इस क्षेत्र में कम गुणवत्ता वाला कोयला, चॉक (चूना पत्थर), और बॉक्साइट जैसे खनिज भंडार भी पाए जाते हैं. यहां की स्थानीय उद्योगों में नक्काशीदार लकड़ी के सामान, कपड़ा और कालीन निर्माण प्रमुख हैं.
पाकिस्तान की GDP
पाकिस्तान की GDP 337.9 अरब डॉलर है. पाकिस्तान का पंजाब वहां की इकोनॉमी में सबसे बड़ा आर्थिक योगदान देता है. इसका GDP में सबसे अधिक योगदान है. साल 2020 में पंजाब का हिस्सा अर्थव्यवस्था में 60.58% था. सिंध, जो जनसंख्या और GDP दोनों के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा प्रांत है और जिसकी अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है, यह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में 23.7% का योगदान देता है.
Latest Stories

भूषण पावर डील पर सुप्रीम कोर्ट की तलवार, JSW Steel और बैंकों की उड़ी नींद, निवेशकों में डर का माहौल

गोल्ड रिजर्व में ऐतिहासिक इजाफा, RBI ने एक साल में खरीदा 57 टन सोना, 879 टन पहुंचा भंडार

बासमती चावल, कपड़े और बिजली को तरसेगा पाकिस्तान, भारत का सिंधु नदी पर मेगा एक्शन
