रेलवे की इस कंपनी को मिला 288 करोड़ रुपये का टेंडर, 71 स्टेशनों के लिए लगाएगी कवच, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
RailTel के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कहा कि हम इस परियोजना से मिलने वाले अवसरों को लेकर उत्साहित हैं. हमारी टीम चुनौतियों का सामना करने और स्वदेशी कवच तकनीक को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो रेलवे सुरक्षा और दक्षता में नए मानक स्थापित करेगी.
Kavach tender: रेल मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) को 288 करोड़ रुपये का कवच टेंडर मिला है. RailTel इस टेंडर के जरिये 502 किलोमीटर लंबे रूट पर स्थित 71 स्टेशनों के लिए एंटी-कोलिजन तकनीक (कवच) लगाने का काम करेगी. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि यह RailTel द्वारा शुरू की गई सबसे बड़े सिग्नलिंग प्रोजेक्ट्स में से एक है.
बयान में कहा गया है कि इस प्रणाली के कार्यान्वयन से न केवल सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि पूर्व मध्य रेलवे की परिचालन दक्षता में भी सुधार होगा. कवच, एक स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है, जिसे लोको पायलट द्वारा ब्रेक लगाने में विफल होने पर ऑटोमेटिकली ब्रेक लगाकर ट्रेन की टक्करों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है. यह सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह रेड सिग्नल ओवरशूट और ट्रेन की टक्करों को रोक सकता है.
ये भी पढ़ें- इन प्रोडक्ट्स के लिए भारत पर निर्भर है पाकिस्तान, आयात के मुकाबले 31 गुना ज्यादा करता है निर्यात
क्या बोले कंपनी के प्रबंध निदेशक
RailTel के अनुसार, यह उन्नत टेक्नोलॉजी पूर्व मध्य रेलवे में लागू की जाएगी, जो पटरियों के विशाल नेटवर्क को कवर करेगी और लाखों यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. रेलटेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कहा कि हम पूर्व मध्य रेलवे में कवच प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के लिए चुने जाने पर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि कवच प्रणाली रेलवे सुरक्षा में एक बड़ी छलांग है और हम इस प्रोजेक्ट को क्वालिटी और दक्षता के उच्च मानकों के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
कवच टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराएगी
रेलटेल ने कहा कि कवच टेंडर के लिए सफल बोली भारतीय रेलवे में बदलाव लाने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने की अपनी रणनीतिक दृष्टि के अनुरूप है. बयान में कहा गया है कि कंपनी रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक समाधानों को लागू करने में सबसे आगे रही है. मेसर्स क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) है, जो इस परियोजना के लिए कवच टेक्नोलॉजी और उपकरण उपलब्ध कराएगी.
कंपनी ने कहा कि रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारतीय रेलवे के डिजिटल परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इस उपलब्धि के साथ, रेलटेल रेलवे टेक्नोलॉजी क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभाएगा. साथ ही देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध भी है. वहीं, शुक्रवार को रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर 2.59 फीसदी गिरकर 305.10 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- इस सप्ताह गोल्ड की कीमत पहुंची 8,822 रुपये, इंटरनेशनल मार्केट में भी दाम ने छुआ दो बार रिकॉर्ड हाई
Latest Stories
लंबे समय तक सस्ती रह सकती हैं ब्याज दरें, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दिया संकेत
Gold Rate Today: औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के दाम, मुनाफावसूली का दिखा असर, जानें कितना हुआ सस्ता
TV9 Network Wellness & HealthTech Summit: 10 लोगों से 900 कर्मचारियों तक, सुनील श्रीवास्तव ने बताई Visit Health की ग्रोथ स्टोरी
