बॉन्ड और शेयर डुबाएंगे पैसा; सोना और क्रिप्टो में करें निवेश, इस अमेरिकी दिग्गज की भविष्यवाणी

दुनिया के मशहूर निवेशक रे डालियो ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बढ़ता कर्ज और खर्च निवेशकों के लिए खतरे की घंटी है. उन्होंने सलाह दी है कि निवेशक अपने पोर्टफोलियो का कम से कम 15 फीसदी हिस्सा सोना और बिटकॉइन में लगाएं.

रे डालियो ने सलाह दी है कि निवेशक 15 फीसदी हिस्सा सोना और बिटकॉइन में लगाएं. Image Credit: CANVA

Ray Dalio Investment Tips: दुनिया के सबसे मशहूर निवेशकों में से एक, रे डालियो ने निवेशकों को अहम सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए हर निवेशक को अपने पोर्टफोलियो का कम से कम 15 फीसदी हिस्सा सोना और बिटकॉइन में लगाना चाहिए. डालियो ने अमेरिका की वित्तीय हालत को लेकर चिंता जताई है और चेताया है कि आने वाले समय में महंगाई और अस्थिरता और ज्यादा बढ़ सकती है. उनकी राय में सोना और बिटकॉइन जैसे एसेट्स निवेशकों को बचाव कर सकते हैं.

अमेरिका की बिगड़ती वित्तीय सेहत

decrypt की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सरकार अपनी कमाई से 40 फीसदी ज्यादा खर्च कर रही है और उसका कर्ज उसकी आमदनी से 6 गुना तक पहुंच चुका है. हर साल सरकार 1 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 85 लाख करोड़ रुपये सिर्फ ब्याज चुकाने में खर्च कर रही है. यह उसके कुल बजट घाटे का आधा है. डालियो को डर है कि सरकार या तो और कर्ज लेगी या फेडरल रिजर्व पैसे छापेगा, जिससे आर्थिक अस्थिरता और महंगाई बढ़ेगी.

सोना बनाम बिटकॉइन

डालियो मानते हैं कि सोना और बिटकॉइन दोनों ही फिएट करेंसी और बॉन्ड्स के मुकाबले बेहतर विकल्प हैं. हालांकि, उन्होंने सोने को बिटकॉइन से बेहतर बताया है. उनके अनुसार, सोना सदियों से एक भरोसेमंद संपत्ति रहा है, जबकि बिटकॉइन अभी नया और अस्थिर है. साथ ही, बिटकॉइन में ट्रांसपेरेंसी की कमी है. जिससे इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं.

ये भी पढ़ें- TCS में बढ़ सकता है छंटनी का नंबर, जानें क्या है बेंच पॉलिसी जिससे सहमे IT इंजीनियर

निवेशकों के लिए क्या है सही रणनीति

डालियो की सलाह है कि निवेशकों को सोने और बिटकॉइन दोनों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए, लेकिन सोने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. बिटकॉइन में सिर्फ उतना ही पैसा लगाना चाहिए, जिसे खोने का जोखिम उठाया जा सके. साथ ही, शेयर और बॉन्ड्स के साथ संतुलन बनाकर ही निवेश करना चाहिए, ताकि जोखिम और रिटर्न दोनों का बेहतर तालमेल हो सके.