बैंकिंग सिस्टम में 1.25 ट्रिलियन रुपये से अधिक डालेगा RBI, 100000 करोड़ की सरकारी सिक्योरिटीज खरीदेगा बैंक
सेंट्रल बैंक ने कहा कि वह फरवरी में ओपन मार्केट ऑपरेशंस के जरिए कुल 1,00,000 करोड़ रुपये की सरकारी सिक्योरिटीज खरीदेगा. जनवरी में अब तक सिस्टम लिक्विडिटी औसतन 59,356 करोड़ रुपये सरप्लस रही है. मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश होने के बाद 6 फरवरी को बेंचमार्क रेपो रेट पर अपना फैसला सुनाएगी.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को लिक्विडिटी उपायों की एक सीरीज की घोषणा की, जिससे बैंकिंग सिस्टम में 23 अरब डॉलर (लगभग 1.25 ट्रिलियन रुपये) से अधिक की रकम आएगी. यह फैसला मौजूदा लिक्विडिटी और फाइनेंशियल स्थितियों की समीक्षा के बाद लिया गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल बैंक ने कहा कि वह फाइनेंशियल सिस्टम में लिक्विडिटी की स्थिति को आसान बनाने के लिए ओपन मार्केट बॉन्ड खरीद, फॉरेन एक्सचेंज स्वैप और वेरिएबल रेट रेपो ऑपरेशन का इस्तेमाल करेगा.
सेल स्वैप नीलामी
इन उपायों के तहत RBI 30 जनवरी 2026 को 25,000 करोड़ रुपये की राशि के लिए 90-दिवसीय वेरिएबल रेट रेपो (VRR) ऑपरेशन करेगा, जिससे बैंक कोलैटरल के बदले मार्केट-निर्धारित दरों पर फंड उधार ले सकेंगे. इसके अलावा, RBI 4 फरवरी को तीन साल की अवधि के लिए 10 अरब डॉलर का USD/INR बाय/सेल स्वैप नीलामी भी करेगा, जिसका मकसद फॉरेन एक्सचेंज मार्केट की स्थितियों को मैनेज करते हुए टिकाऊ रुपये की लिक्विडिटी डालना है.
सरकारी सिक्योरिटीज खरीदेगा बैंक
इसके अलावा सेंट्रल बैंक ने कहा कि वह फरवरी में ओपन मार्केट ऑपरेशंस के जरिए कुल 1,00,000 करोड़ रुपये की सरकारी सिक्योरिटीज खरीदेगा. बॉन्ड की खरीद 5 फरवरी और 12 फरवरी को 50,000 करोड़ रुपये की दो किस्तों में की जाएगी.
इसके अलावा, RBI ने कहा कि हर लिक्विडिटी ऑपरेशन के लिए डिटेल्ड निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे. उसने यह भी कहा कि वह बदलती लिक्विडिटी और मार्केट की स्थितियों पर नजर रखता रहेगा और व्यवस्थित लिक्विडिटी स्थितियों को सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाएगा.
सिस्टम लिक्विडिटी सरप्लस
जनवरी में अब तक सिस्टम लिक्विडिटी औसतन 59,356 करोड़ रुपये सरप्लस रही है. RBI ने दिसंबर और जनवरी में 3 लाख करोड़ रुपये के OMO खरीदारी की, जिससे मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में कुल OMO खरीदारी 5.20 लाख करोड़ रुपये हो गई है. मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश होने के बाद 6 फरवरी को बेंचमार्क रेपो रेट पर अपना फैसला सुनाएगी. RBI ने फरवरी 2025 से अब तक रेपो रेट में कुल 125 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करके इसे 5.25 फीसदी कर दिया है.