Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में 1.78 अरब डॉलर की कमी, घटकर एक साल के निचले स्तर के करीब
Reserve Bank ने शुक्रवार 7 मार्च, 2025 को भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का लेटेस्ट डाटा रिलीज किया है. इस डाटा के मुताबिक रिजर्व बैंक के पास मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार पिछले एक सप्ताह के दौरान 1.78 अरब डॉलर यानी करीब 15,486 करोड़ रुपये घट गया है.

Reserve Bank की तरफ से जारी फॉरेक्स रिजर्व डाटा के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले एक सप्ताह में 1.78 अरब डॉलर की कमी आई है. 27 सितंबर, 2024 के बाद लगातार गिरावट के लंबे दौर के बाद इस साल उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार फिलहाल पिछले एक साल के निचले स्तर के करीब है. 8 मार्च, 2024 को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 638 अरब डॉलर के करीब रहा था, जबकि RBI की तरफ से 7 मार्च को जारी डाटा के हिसाब से अब यह 639 अरब डॉलर के करीब है.
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक 28 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार उससे पिछले सप्ताह की तुलना में 1.78 अरब डॉलर घटकर 638.698 अरब डॉलर पहुंच गया है. इससे पहले 21 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व 4.758 अरब डॉलर बढ़कर 640.479 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. जबकि, 27 सितंबर, 2024 को खत्म हुए सप्ताह में यह 704.885 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर रहा था.
कैसा रहा FCA का हाल
शुक्रवार को जारी डाटा के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार के अहम हिस्से फॉरेन करेंसी एसेट (FCA) में , 28 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 49.3 करोड़ डॉलर की कमी आई, जिसके बाद यह घटकर 543.35 अरब डॉलर रह गया है. एफसीए में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राएं रखी जाती हैं, जिनकी मूल्य डॉलर की तुलना में गिना जाता है. जब डॉलर इन मुद्राओं की तुलना में मजबूत होता है, तो भारत का फॉरेक्स रिजर्व घट जाता है.
गोल्ड रिजर्व भी घटा
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक 28 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में भारत के गोल्ड रिजर्व में भी कमी आई है. इस दौरान गोल्ड रिजर्व 1.304 अरब डॉलर घटकर 73.272 अरब डॉलर का हो गया है. यह मोटे तौर पर सोने के दाम में आई कमजोरी की वजह से हुआ है.
एसडीआर बढ़ा
रिजर्व बैंक के डाटा के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) इस सप्ताह में 2.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.998 अरब डॉलर हो गया है. वहीं, इस दौरान आईएमएफ के साथ भारत के रिजर्व की स्थिति में 1.2 करोड़ डॉलर की कमी आई है. यह घटकर 4.078 अरब डॉलर हो गया है.
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
