धोखाधड़ी से प्रभावित इंडसइंड बैंक की स्थिति बेहतर, RBI ने लगाई मुहर; कहा- बढ़िया है प्रदर्शन

RBI Backs IndusInd Bank: संजय मल्होत्रा ने कहा कि धोखाधड़ी से प्रभावित इंडसइंड बैंक अब अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. एमडी एवं सीईओ ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था. आरबीआई की टिप्पणियों के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी दर्ज की गई.

इंडसइंड बैंक ने सभी जरूरी कदम उठाए. Image Credit: Money9

RBI Backs IndusInd Bank: अकाउंटिंग गड़बड़ी के चलते इंडसइंड बैंक पिछली कुछ तिमाहियों से चुनौतियों का सामना कर रहा है. हालांकि, शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि धोखाधड़ी से प्रभावित इंडसइंड बैंक अब अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा कि एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया के इस्तीफे को जवाबदेही के नजरिए से काफी अच्छा कदम माना जाना चाहिए. RBI ने यह भी कहा कि बैंक ने उथल-पुथल भरे दौर में सभी रेगुलेटरी मांगों का अनुपालन किया है.

बोर्ड के स्तर पर ली गई जिम्मेदारी

मल्होत्रा ने कहा कि बैंक के एमडी एवं सीईओ ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया. इसलिए मुझे लगा कि यह काफी हद तक पर्याप्त है. क्या आप उम्मीद करते हैं कि सभी बोर्ड सदस्यों को इस्तीफा दे देना चाहिए). मुझे लगता है कि एमडी और सीईओ ने जिम्मेदारी ली है, जो बोर्ड के सदस्य भी हैं. यानी जिम्मेदारी बोर्ड के स्तर पर ली गई. गवर्नर ने यह स्पष्ट किया कि आरबीआई बैंक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा और अगर मामले में कोई आपराधिक मामला सामने आता है तो कानून अपना काम करेगा.

सबसे खराब तिमाही

इंडसइंड बैंक पिछली कुछ तिमाहियों से चुनौतियों का सामना कर रहा है, इसकी शुरुआत माइक्रोलोन एक्सपोजर से हुई और फिर अकाउंटिंग में चूक की बात सामने आई. इसने अपने इतिहास में सबसे खराब तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया, जब चौथी तिमाही में 2,329 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. बैंक को अकाउंटिंग गड़बड़ियों का खामियाजा उठाना पड़ा.

बैंक ने उठाए जरूरी कदम

मल्होत्रा ​​ने कि मुझे लगता है कि बैंक ने अपने अकाउंटिंग और अन्य प्रैक्टिस को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं. कुल मिलाकर मुझे लगता है कि यह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. बैंकिंग सिस्टम बहुत मजबूत है, इस बात पर जोर देते हुए मल्होत्रा ​​ने कहा कि जब तक ऐसी घटनाएं होती हैं, तब तक हमें बहुत ज्यादा परेशान नहीं करना चाहिए जब तक कि उनकी संख्या कम न हो जाए.

बैंक सभी रेगुलेटरी डिमांड पूरे किए

डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे ने कहा कि इंडसइंड बैंक ने पिछले कुछ महीनों में सभी नियामक मांगों को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हिंदुजा द्वारा प्रमोटेड प्राइवेट बैंक ने सभी अकाउंटिंग गड़बड़ियों को ध्यान में रखा और जिम्मेदारी तय करने के लिए फोरेंसिक ऑडिट किया. बैंक ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी ग्राहक या व्यापक बैंकिंग सिस्टम प्रभावित न हो.

शेयरों में उछाल

स्वामीनाथन ने कहा कि संकट से आरबीआई को बहुत कुछ सीखने को मिला है और उन्होंने कहा कि वह भविष्य में खतरे के संकेतों पर ध्यान देगा ताकि वह संकट का पहले ही अनुमान लगा सके. आरबीआई की टिप्पणियों के बाद इंडसइंड बैंक का शेयर बीएसई पर 2.50 फीसदी बढ़कर 823.30 रुपये पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: बिड़ला ओपस पेंट्स और एशियन पेंट्स आमने-सामने, CCI में दर्ज हुआ मामला; दिग्गज कंपनी पर गंभीर आरोप