
RBI के इस प्लान से मिलेगा बैंक पर पड़ा अनक्लेम्ड अमाउंट, जानें कैसे कर सकते हैं हासिल?
Reserve bank of India ने देश के तमाम बैंकों में पड़े 78,213 करोड़ रुपये के Unclaimed Amount को लौटाने का बड़ा प्लान तैयार किया है. रिजर्व बैंक ने इसके लिए पूरा मैकेनिज्म तैयार किया है. रिजर्व बैंक के मुताबिक यह प्लान मौजूदा वित्त वर्ष में ही लागू कर दिया जाएगा. रिजर्व बैंक की इस व्यवस्था से आम लोगों को Unclaimed Amount वापस पाने में आसानी होगी. रिजर्व बैंक की Unclaimed Deposit और Inactive Account से जुड़ी गाइडलाइन को 1 अप्रैल से लागू कर दिया गया है. इसके तहत नॉमिनेशन से जुड़े नियमों भी बदलाव किए गए हैं, ताकि लोग आसानी से उन खातों से रकम निकाल सकें, तो उनके अपनों का है, लेकिन किन्हीं कारणों से अब निष्क्रिय हैं. या फिर ऐसे लोग जिनका निधन हो गया है और उन्होंने नॉमिनी नहीं बनाया है, या जिसे नॉमिनेशन में किसी तरह की विसंगती है, जिसकी वजह से रकम बैंक खातों में ही पड़ी है. जानते हैं इस वीडियो में कैसे रिजर्व बैंक के इन नियमों के जरिये फायदा उठाया जाए.