कर्ज फ्री और मुनाफे में झूमा अनिल अंबानी का रिलायंस इंफ्रा, Q4 रिजल्ट्स ने दिखाए मजबूत आंकड़े

कभी घाटे और कर्ज के बोझ से दबी एक कंपनी अब ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां हर आंकड़ा चौकाने वाला है. कुछ वक्त पहले तक जो निवेशक अनिश्चित थे, अब उम्मीद के साथ देख रहे हैं. अनिल अंबानी की ये चाल क्या बड़ा गेमचेंजर साबित होने वाली है?

कर्ज में डूबी कंपनी ने दिखा दी जबरदस्त चाल Image Credit: Money9 Live

Reliance Infra Q4FY25 Result: कुछ समय पहले तक जिन कंपनियों को अनिल अंबानी के डूबते साम्राज्य की वजह मानी जा रही थी, अब वही कंपनियां उनकी वापसी की सबसे बड़ी कहानी बन गई हैं. पहले रिलायंस पावर और अब रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर- दोनों कंपनियों ने बीते कुछ महीनों में ऐसा प्रदर्शन किया है जिसने बाजार को चौंका दिया.पिछली तिमाही में 3,298 करोड़ के घाटे से जूझ रही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर अब शुद्ध लाभ में लौट आई है.

करोड़ों का कर्ज उतारा, मुनाफे में कंपनी

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने सोमवार यानी 26 मई को अपनी मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे पेश किए, जिसमें सबसे बड़ी घोषणा यह रही कि कंपनी ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिया गया पूरा कर्ज चुका दिया है. यानी अब कंपनी का स्टैंडअलोन नेट डेब्ट जीरो है. वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी ने कुल 3,298 करोड़ का कर्ज उतारा है.

कंपनी ने तिमाही के दौरान 4,387 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया. इतना ही नहीं, कंपनी का एडजस्टेड EBITDA भी 681 फीसदी की छलांग लगाकर 8,876 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछली तिमाही में 1,136 करोड़ रुपये था.कंपनी की नेटवर्थ भी 44 फीसदी उछलकर 14,287 करोड़ रुपये हो गई है जबकि दिसंबर 2024 में यह 9,899 करोड़ रुपये थी.

वहीं पूरे वित्त वर्ष में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 4,938 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि FY24 में इसे 1,609 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

शेयरों में गिरावट, लेकिन फंडामेंटल मजबूत

हालांकि तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में आज पांच फीसदी की गिरावट आई और भाव 289 रुपये तक फिसल गए, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि यह गिरावट तात्कालिक है, और कंपनी के मजबूत वित्तीय आंकड़े इसके भविष्य को रफ्तार देने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: ITC, Infosys, Bajaj समेत कई दिग्गज दे रहे हैं मोटा डिविडेंड, इस सप्ताह कुल 22 कंपनियां बाटेंगी 246 करोड़

दिल्ली में कंपनी के डिस्कॉम्स ने 44,549 नए घरों को जोड़ा और T&D लॉस को 7% से नीचे ला दिया. वहीं, मुंबई मेट्रो वन की वीकडे राइडरशिप Q4 में 5 लाख यात्रियों के आंकड़े को पार कर गई, जिसमें ट्रेन की उपलब्धता और समयबद्धता (availability and punctuality) 99.99% रही.