दस साल में बिटकॉइन ₹8 करोड़ और 10 ग्राम सोना 8.8 लाख- इस दिग्गज ने फिर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जानें क्यों होगा ऐसा
"Rich Dad Poor Dad" के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने दावा किया है कि 2035 तक बिटकॉइन 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये), सोना 30,000 डॉलर प्रति औंस और चांदी 3,000 डॉलर तक पहुंच सकती है. वहीं उन्होंने ग्रेट डिप्रेशन की चेतावनी भी दी.
Gold Bitcoin Price Prediction: क्या आपको यकीन होगा अगर आपको कोई कहे कि अगले 10 साल में सोना 30 हजार डॉलर के करीब पहुंच जाएगा और बिटकॉइन 1 मिलियन डॉलर. आप यकीन करें या नहीं लेकिन “रिच डैड पुअर डैड” नाम की किताब लिखने वाले रॉबर्ट कियोसाकी को है. उन्होंने एक बड़े दावे में कहा कि 2035 तक बिटकॉइन 1 मिलियन (करीब 8 करोड़ रुपये), सोना $30,000 प्रति औंस और चांदी $3,000 तक पहुंच सकती है. फिलहाल बिटकॉइन 1 लाख के नीचे है और सोना 3300 डॉलर के आसपास.
उन्होंने यह बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखी है. उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और दोहराया कि अमेरिका एक बड़े आर्थिक संकट की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि “2025 में क्रेडिट कार्ड का कर्ज अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है. अमेरिका का कुल कर्ज भी रिकॉर्ड तोड़ चुका है. बेरोजगारी बढ़ रही है. रिटायरमेंट फंड्स जैसे 401(k) घट रहे हैं और पेंशन भी खतरे में हैं. अमेरिका शायद एक बहुत बड़ी मंदी की ओर बढ़ रहा है, जिसे मैं ‘ग्रेटर डिप्रेशन’ कहता हूं.”
उन्होंने आगे लिखा कि, “मुझे पूरा यकीन है कि 2035 तक एक बिटकॉइन $1 मिलियन डॉलर से ऊपर होगा, सोना $30,000 और चांदी $3,000 तक पहुंच सकती है. यह पैसा कमाने का सबसे आसान मौका हो सकता है.”
कियोसाकी ने यह भी कहा कि इस मौके का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा जो समय रहते कदम उठाएंगे. उनका साफ संदेश है, “अगर आप आज निवेश करते हैं चाहे एक बिटकॉइन हो, थोड़ा सा सोना या चांदी, तो जब बड़ा संकट आएगा, आप उसमें से अमीर बनकर निकल सकते हैं. लेकिन अगर आप देर करेंगे, तो शायद बहुत देर हो जाएगी.”
जो उलझन में हैं उनके लिए सलाह
जो लोग अभी भी सोच रहे हैं कि क्या करें, उनके लिए उन्होंने साफ-साफ कहा कि, “अभी भी कुछ किया जा सकता है. आप शायद बहुत अमीर भी बन सकते हैं.”
उन्होंने आलोचकों को जवाब भी दिया जो कहते हैं कि वो एक ही बात बार-बार दोहराते हैं, “हां, मैं बार-बार यही सलाह देता हूं, सोना, चांदी और बिटकॉइन खरीदो और आज भी यही कह रहा हूं.”
यह भी पढ़ें: गोल्ड पर आया ये लेटर उड़ा देगा होश; डिप्रेशन, मंदी और कीमतों का तैयार हो रहा जाल, जानें कैसे
कियोसाकी ने चेतावनी भी दी
अपने पोस्ट के अंत में उन्होंने चेतावनी दी और कहा, “‘ग्रेट डिप्रेशन’ आने वाला है, वो लाखों लोगों को गरीब बना देगा… लेकिन जो समय पर एक्शन लेंगे, वो बहुत अमीर और आजाद भी बन सकते हैं. यह जो आर्थिक गिरावट मैंने पहले से बताई थी, और जो अब हो रही है. यह शायद आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा मौका हो सकता है. फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस पाने का मौका.”
Latest Stories
Gold Rate Today: मांग में भारी कमी के चलते दिल्ली में सोने का भाव टूटा, चांदी ने लगाई छलांग
ED-CBDT का एक्शन 4190 करोड़ के क्रिप्टो एसेट अटैच, एक आरोपी भगोड़ा घोषित, 889 करोड़ की बेनामी आय पकड़ी
WakeFit IPO का पहला दिन: तेज GMP के बीच एक्सपर्ट ने निवेशकों को किया सचेत, जानें क्या है इसमें दम?
