लगातार तीसरे दिन चांदी की कीमत में तेजी, सोने ने भी लगाई 1110 रुपये की छलांग; जानें नया रेट
दिल्ली बुलियन मार्केट में चांदी की कीमत लगातार तीसरे दिन तेज उछाल के साथ 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, सोने में भी 1,110 रुपये की मजबूत बढ़त देखने को मिली. वैश्विक बाजारों में सेफ-हेवन इंस्टूमेंट की बढ़ती मांग, रुपये में कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हालिया रेट कटौती ने इसे सहारा दिया है.
Gold-Silver price: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी ने शुक्रवार को तेज उछाल के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है. लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज करते हुए चांदी के दाम 5,100 रुपये बढ़कर 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. वैश्विक बाजारों में सुरक्षित निवेश इंस्टूमेंट की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है, जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार यह ऐतिहासिक स्तर निवेशकों के बढ़ते झुकाव और अंतरराष्ट्रीय रुझानों के मेल का नतीजा है. बुधवार को 11,500 रुपये की तेज छलांग और गुरुवार को 2,400 रुपये की बढ़त के बाद यह तेजी लगातार जारी है.
घरेलू बाजार में चांदी और सोने दोनों में तेजी
HDFC Securities के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने बताया कि घरेलू बाजार में स्पॉट सिल्वर ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही सोने के दामों में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. स्थानीय बुलियन मार्केट में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,110 रुपये बढ़कर 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पिछले बंद 1,32,490 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक है.
विश्लेषकों का कहना है कि रुपये में कमजोरी और निवेश की बढ़ती मांग ने सोने और चांदी को मजबूती दी है. पिछले कुछ दिनों की स्थिरता के बाद सोने ने भी तेजी की राह पकड़ ली है, जिससे बाजार का माहौल और मजबूत होता दिख रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज चमक
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में रफ्तार देखी जा रही है. स्पॉट गोल्ड 58.61 डॉलर यानी लगभग 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 4,338.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी भी चौथे दिन लगातार तेजी दिखाते हुए एक फीसदी से अधिक बढ़कर 64.57 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गई. Kotak Securities के हेड करंसी एंड कमोडिटी अनिंद्य बनर्जी ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 25 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर कटौती के बाद से सोना और चांदी दोनों ने मजबूत रुझान दिखाया है.
आगे क्या है उम्मीद
एक्सपर्ट का मानना है कि यदि वैश्विक आर्थिक संकेतक इसी तरह बने रहते हैं, तो चांदी और सोने में तेजी का रुझान आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है. निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों की तलाश और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक माहौल मिलकर इनकी कीमतों को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Park Medi World vs Nephrocare Health IPO: मजबूत सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुए दोनों इश्यू, जानें किसका GMP है दमदार