अक्षय तृतीया पर आए चांदी के लड्डू गोपाल, जानें कहां से खरीदें और कितनी है कीमत

MMTC-PAMP ने भगवान कृष्ण थीम वाली 50 ग्राम सिल्वर बार लॉन्च की है. इस सिल्वर बार के पीछे एक पवित्र संस्कृत श्लोक उकेरा गया है. ऐसे में आइए जानते हैं इसे कहां से खरीद सकते हैं और कितनी है इसकी कीमत.

अक्षय तृतीया पर आए चांदी के लड्डू गोपाल Image Credit: ऑफिशियल वेबसाइट

Silver Laddu Gopal on Akshaya Tritiya: दुनिया भर में अपनी शुद्धता और शानदार कारीगरी के लिए मशहूर MMTC-PAMP ने एक नया सिल्वर बार लॉन्च की है. यह 50 ग्राम वजन की सिल्वर बार भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप ‘लड्डू गोपाल’ को समर्पित है. 99.99% शुद्धता के साथ तैयार की गई इस सिल्वर बार को ठीक अक्षय तृतीया यानी कि 30 अप्रैल से पहले लॉन्च किया गया है.

इसे हरियाणा में रोजका-मेओ औद्योगिक एस्टेट में MMTC-PAMP की फैक्ट्री से निर्मित किया गया है. MMTC-PAMP, जो कि London Bullion Market Association (LBMA) से मान्यता प्राप्त है.

सिल्वर बार की कीमत और आकार

इस 50 ग्राम वजनी ‘लड्डू गोपाल’ सिल्वर बार की कीमत 26 अप्रैल 2025 तक 6750 रुपये रखी गई है. इसके डाइमेंशन 60mm x 35mm हैं. MMTC-PAMP का दावा है कि यह बार वैश्विक गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरती है.

डिजाइन में झलकती है भक्ति और मासूमियत

सिल्वर बार के फ्रंट साइड पर लड्डू गोपाल का एक रंगीन 3D चित्र उकेरा गया है, जिसमें भगवान शांत भाव से बैठे दिखाई देते हैं. चित्र के चारों ओर डिजाइनों के जरिए उनके चंचल और दिव्य स्वभाव को दिखाया गया है. बता दें लड्डू गोपाल इंडियन कल्चर में प्रेम और भक्ति के प्रतीक माने जाते हैं.

पीछे खुदा है पवित्र संस्कृत श्लोक

सिल्वर बार के बैक साइड पर एक संस्कृत श्लोक उकेरा गया है. जहां, “ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने. प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः.”.यह श्लोक भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति करता है और उन्हें सभी परेशानियों से रक्षा करने वाले परमात्मा के रूप में नमन करता है.

कारीगरी और शुद्धता की गारंटी

MMTC-PAMP ने इस सिल्वर बार को अत्याधुनिक रिफाइनिंग तकनीक से तैयार किया है और परीक्षणों से गुजारा है. वहीं असली सिल्वर बार को पहचानने के लिए एक यूनिक नंबर और एक Assayer Certified Minted Card दिया है.

यहां से खरीदें ‘लड्डू गोपाल’ सिल्वर बार

यह सिल्वर बार MMTC-PAMP की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Flipkart और Amazon जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- सोने में आएगी बड़ी गिरावट! ये दिग्गज बोला- 365 दिन में 22000 रुपये हो जाएगा सस्ता, जानें आज क्या है रेट