नहीं होगी 10 मिनट में सिम डिलीवरी, एयरटेल के बाद रिलायंस जियो ने भी पीछे खींचे कदम, बताई ये वजह
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 10 मिनट में सिम डिलीवरी की अपनी योजना से कदम खींच लिए हैं. इससे पहले एयरटेल ने भी इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. असल में इस योजना पर DOT ने आपत्ति जताई है.
रिलायंस जियो ने ग्रॉसरी और मोबाइल फोन की तरह 10 मिनट में सिम डिलीवरी की अपनी योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो ने एक्सप्रेस होम डिलीवरी सेवा शुरू करने की योजना पर कदम पीछे खींच लिए हैं. इससे पहले भारती एयरटेल और ब्लिंकिट ने भी इसी तरह की योजना बनाई थी, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए DOT यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने रोक दिया था.
क्या था एयरटेल का प्लान?
एयरटेल और ब्लिंकिट ने पिछले महीने देशभर के 16 शहरों में 10 मिनट के भीतर सिम कार्ड डिलीवर करने की योजना का ऐलान किया था. यह सेवा 49 रुपये के शुल्क पर दी जानी थी. इसके तहत ग्राहक को आधार-बेस्ड ई-केवाईसी ऑथेंटिकेशन के जरिये 15 दिनों के भीतर अपने नंबर को एक्टिवेट करने की सुविधा दी जानी थी. लेकिन, एयरटेल की इस योजना को DOT ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जोखिम भरा बताते हुए इस पर रोक लगा दी थी.
जियो ने क्या योजना बनाई?
एयरटेल की तर्ज पर जियो ने भी इस तरह की योजना बनाई. जियो ने 16 अप्रैल को दूरसंचार विभाग के सचिव नीरज मित्तल को लिखे पत्र में भी ऐसी ही सेवा शुरू करने की अपनी योजना का ऐलान किया. इस तरह की सेवा के लाभों का समर्थन करते हुए, जियो ने लिखा पत्र में लिखा, “एयरटेल की पहल ग्राहक-अनुकूल प्रक्रियाओं को अपनाने की सरकार की नीति के मुताबिक ग्राहक सुविधा को बढ़ाती है. ऐसे में हम भी 25 अप्रैल से ऐसी ही पहल शुरू करने जा रहे हैं.”
टेलीकॉम विभाग ने क्या कहा?
टेलीकॉम विभाग ने पिछले महीने एयरटेल की योजना पर रोक लगाते हुए सभी ऑपरेटरों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा था कि सिम कार्ड की वास्तविक डिलीवरी से पहले आधार आधारित केवाईसी प्रमाणीकरण हो जाए. टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “डीओटी ने भारती एयरटेल से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मौजूदा सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए, ग्राहक को घर पर सिम कार्ड की वास्तविक डिलीवरी से पहले आधार-बेस्ड केवाईसी की जाए.” वहीं, ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरटेल ने इस बात की पुष्टि की है कि वह दूरसंचार विभाग के नियमों का अनुपालन कर रहा है. तय नियमों के तहत जल्द ही अपनी होम डिलीवरी सेवा को बहाल करेगा. हालांकि, अब सिम की डिलीवरी से पहले केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिससे डिलीवरी की अवधि लंबी हो जाएगी.