ये है भारत का कोक किंग, इसके बिना Coca Cola अधूरा, थम्स अप, माजा-स्प्राइट सब इसके पास
ठंडा मतलब कोका कोला तो आपने सुना होगा, लेकिन पूरी दुनिया में इसे पॉपुलर बनाने का काम बॉटलिंग कंपनी SLMG Beverages करती है, तो कैसे ये बना कोका-कोला का साथी और कैसे ये दे रहा मार्केट के दूसरे दिग्गजों को मात, यहां जानें पूरी डिटेल.
पार्टी हो या आउटिंग आजकल सब चीज का मजा कोल्ड ड्रिंक के बिना अधूरा है. ऐसे में जब बात आती है फेवरेट कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी की तो सबसे पहला नाम पेप्सी या कोका कोला का ही ध्यान आता है. मगर क्या आपको पता है इन ड्रिंक्स की असली में बॉटलिंग कौन करता है. दरअसल इनके पीछे दो दिग्गज कंपनियाें का हाथ है. पेप्सिको की बॉटलिंग का काम वरुण बेवरेजेस करती है, तो वहीं कोका-काेला की बॉटलिंग की जिम्मेदारी SLMG Beverages के पास है. पिछले तीन दशकों से कोका कोला के साथ जुड़ी ये बॉटलर कंपनी धीरे-धीरे मार्केट में अपनी पकड़ बना रही है. साथ ही मार्केट में दबदबा बना चुकी वरुण बेवरेज को टक्कर दे रही है. तो कैसे हुई SLMG Beverages की शुरुआत, कैसे बढ़ रहा है मार्केट में इसका रुतबा और कौन है इसकी कामयाबी का कर्ताधर्ता, यहां जानें सारी डिटेल.
कोका-कोला की सबसे बड़ी इंडीपेंडेंट बॉटलर कंपनी
SLMG बेवरेजेस भारत में कोका-कोला के सबसे बड़े पार्टनर के तौर पर काम कर रही है. यह उसकी सबसे बड़ी इंडीपेंडेंट बॉटलर कंपनी है. कोका-कोला ग्रुप के साथ के साथ यह पिछले तीन दशकों से ज्यादा से जुड़ी हुई है. कंपनी ने कोका-कोला ग्रुप के 1993 में मार्केट में री-एंट्री में अहम भूमिका निभाई है. मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क और मार्केटिंग के चलते SLMG Beverages की पकड़ पेय पदार्थों की दुनिया में बढ़ती जा रही है. कंपनी का मकसद इसका विस्तार करना है.
कौन है SLMG Beverages का कर्ताधर्ता
परितोष लधानी SLMG बेवरेजेज के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने स्कॉटलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ स्टरलिंग से एमबीए किया है. उनके करियर की शुरुआत महज 21 साल की उम्र से ही हो गई थी. उन्होंने ऑप्रेशन्स एंड बिजनेस डेवलपमेंट के तौर पर काफी काम किया है. अपनी दूर की सोच, बेहतर लीडरशिप और मैनेजमेंट के हुनर के बल पर वह कोका-कोला ग्रुप के साथ जुड़े. अब वह इसे और बुलंदियों पर ले जाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
कितना बढ़ा रेवेन्यू
SLMG Beverages कोका-कोला की भारत में सबसे बड़ी पार्टनर है. पिछले दो सालों में SLMG बेवरेजेज का रेवेन्यू दोगुना हो गया है. साथ ही मुनाफे में भी इजाफा हुआ है. इस दौरान इसकी वैल्यूएशन बढ़कर 5 बिलियन डॉलर हो गई है. इसी के साथ कंपनी देश में मौजूद टॉप 250 कंपनियों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है.
कौन से प्रोडक्ट्स बनाती है कंपनी
SLMG Beverages पेय पदार्थों यानी बेवरेजेस के प्रोडक्शन, बिक्री और डिस्ट्रिब्यूशन का काम करती है. कंपनी मुख्य तौर पर कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स बनाती है, जिनमें कोका-कोला, डाइट कोक, फैंटा, मिनट मेड, थम्स अप, माजा, स्प्राइट, लिमका, चार्जड, किनले सोडा, स्मार्ट वॉअर, प्रीडेटर, किनले वॉटर, रिम झिम, स्पोर्टज, स्क्यूपीस और मॉन्सटर शामिल है.
इन राज्यों में है प्लांट्स
SLMG Beverages की देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 8 प्लांट्स है, जो उत्तर प्रदेश, बिहर, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में फैले हुए है. कंपनी का सबसे अहम प्लांट पटना में हैं. इससे करीब 400 डिस्ट्रिब्यूटर्स और 3 लाख खुदरा विक्रेता जुड़े हुए हैं. कंपनी ने यहां अपनी डायरेक्ट सर्विस कैपेसिटी को भी बढ़ाया है. कंपनी क्लाउड बेस्ड सॉल्यूशन पर आधारित है. कंपनी का सभी बिजनेस माइक्रोसॉफ्ट एज्योर जैसे क्लाउड प्लेटफॉर्म के जरिए मैनेज किया जाता है.
पहुंच बढ़ाने की कोशिश
एसएलएमजी बेवरेजेज वर्तमान में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 250 मिलियन की आबादी को सर्विस देती है. अब वह बिहार को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके 360 मिलियन लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही है. एसएलएमजी बेवरेजेज के मुताबिक बिहार भारत में बेवरेजेस की बिक्री में लगभग 4% का योगदान देता है. अब एसएलएमजी इसे बढ़ाकर 22% करना चाहता है.