5 साल में 729% रिटर्न वाली कंपनी देगी अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, जानिए आपके खाते में कितना आएगा पैसा
वडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में अपने शेयरधारकों के लिए साल 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. यह डिविडेंड अब तक का सबसे बड़ा है, जो कंपनी ने कभी दिया. कंपनी ने 12 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है.

Vadilal Dividend 2025: वडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में अपने शेयरधारकों के लिए साल 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. यह डिविडेंड अब तक का सबसे बड़ा है, जो कंपनी ने कभी दिया. कंपनी ने प्रत्येक 10 रुपये के शेयर पर 21 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास वडीलाल के शेयर हैं, तो आपको हर शेयर पर 21 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे.
डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने 12 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यानी, जिन लोगों के पास इस तारीख तक वडीलाल के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा. यह डिविडेंड कंपनी के मुनाफे का हिस्सा है, जो वह अपने शेयरधारकों के साथ बांटती है.
वडीलाल का डिविडेंड इतिहास
वडीलाल ने पहले भी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड दिया है, लेकिन इस बार का डिविडेंड सबसे खास है. पहले के सालों में कंपनी ने कम डिविडेंड दिया था.
- 2023 और 2024 में कंपनी ने हर शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया.
- 2016 से 2022 तक हर साल 1.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया.
- इस बार 21 रुपये का डिविडेंड पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देता है.
वडीलाल के शेयर की कीमत
22 अगस्त 2025 को वडीलाल का शेयर बीएसई पर 4,947.20 रुपये पर बंद हुआ. उस दिन शेयर की कीमत में 1.65 फीसदी की गिरावट आई. पिछले एक महीने में शेयर की कीमत 11 फीसदी से ज्यादा कम हुई, और पिछले तीन महीनों में यह 17 फीसदी नीचे आया. लेकिन अगर लंबे समय की बात करें, तो शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया है:
- पिछले 6 महीनों में शेयर 29 फीसदी बढ़ा.
- 1 साल में 23 फीसदी, 2 साल में 77 फीसदी, 3 साल में 111 फीसदी, और 5 साल में 729 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई.
- इसका मतलब है कि अगर किसी ने 5 साल पहले वडीलाल के शेयर खरीदे थे, तो उनकी वैल्यू अब 7 गुना से ज्यादा हो चुकी है.
कंपनी की वैल्यू
22 अगस्त 2025 को वडीलाल इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू (मार्केट कैप) 3,555.96 करोड़ रुपये थी. यह कंपनी बीएसई की स्मॉलकैप कैटेगरी में आती है, जिसका मतलब है कि यह बहुत बड़ी कंपनी नहीं है, लेकिन इसका प्रदर्शन निवेशकों के लिए आकर्षक रहा है.पिछले एक साल में वडीलाल के शेयर की कीमत 7,398.95 रुपये (सबसे ऊंची) और 3,411.25 रुपये (सबसे निचली) के बीच रही. यानी, शेयर की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन लंबे समय में इसने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया.
डेटा सोर्स: BSE, ET
ये भी पढ़े: VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

90% ऑर्डर हैं सरकारी, मार्केट कैप से 108 फीसदी बढ़ा है प्रोजेक्ट बुक; महज 80 रुपये है शेयर का दाम

15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न

ओवरसोल्ड जोन में ट्रेड कर रहे ये 5 स्टॉक्स, निवेशकों को मिल सकता है मौका; एक ने 5 साल में दिया 441% रिटर्न
