Explained: State Street खरीदेगी Groww की 23 फीसदी हिस्सेदारी, जानें निवेशकों पर क्या होगा इसका असर
Groww ने अपनी एसेट मैनेजमेंट कंपनी में 23 फीसदी हिस्सेदारी State Street को 580 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है, जिससे Groww Mutual Fund का वैल्यूएशन करीब 2500 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस डील से भारतीय म्युचुअल फंड बाजार में एक वैश्विक एसेट मैनेजमेंट दिग्गज की एंट्री हुई है. फ्रेश कैपिटल से Groww AMC की बैलेंस शीट मजबूत होगी और नए पैसिव फंड, ETF और रूल्स बेस्ड प्रोडक्ट लाने की क्षमता बढ़ेगी.
Groww AMC State Street Investment: भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल इनवेस्टमेंट प्लेटफार्म Groww के लिए 15 जनवरी 2026 का दिन एक बड़ा मील का पत्थर बन गया है. Groww ने अपनी एसेट मैनेजमेंट कंपनी यानी Groww AMC में 23 फीसदी हिस्सेदारी State Street Global Advisors को 580 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है. इस सौदे के बाद Groww Mutual Fund का कुल वैल्यूएशन करीब 2500 करोड़ रुपये आंका गया है. यह डील इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इससे दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक की भारत के म्युचुअल फंड सेक्टर में सीधी एंट्री हो रही है.
कैसे हुआ यह सौदा
इस ट्रांजैक्शन को दो हिस्सों में बांटा गया है. इसमें से 381 करोड़ रुपये Groww को सेकेंडरी शेयर सेल के जरिए मिलेंगे, जबकि 199 करोड़ रुपये Groww AMC में सीधे प्राइमरी कैपिटल के तौर पर डाले जाएंगे. इस तरह कुल 580 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
डील के बाद भी Groww के पास अपनी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की 77 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी और कंपनी का ऑपरेशनल कंट्रोल पूरी तरह Groww के ही हाथ में रहेगा. खास बात यह है कि State Street की वोटिंग पावर 4.99 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी, जिससे विदेशी पार्टनर के पास निर्णय लेने की ताकत सीमित रहेगी.
State Street की एंट्री क्यों अहम
State Street Global Advisors दुनिया की चौथी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसके पास 5.5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का एसेट अंडर मैनेजमेंट है. कंपनी खासतौर पर पैसिव इनवेस्टमेंट, इंडेक्स फंड और ETF सेगमेंट में ग्लोबल लीडर मानी जाती है. इसका मशहूर SPDR ETF प्लेटफार्म दुनिया के सबसे बड़े ETF ब्रांड में शामिल है. ऐसे में Groww AMC को कम लागत वाले इंडेक्स फंड, ETF और रूल्स-बेस्ड इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट तेजी से लॉन्च करने में वैश्विक विशेषज्ञता मिलेगी.
निवेशकों पर क्या होगा असर
इस डील का सीधा फायदा Groww Mutual Fund के निवेशकों को मिलने की उम्मीद है. 199 करोड़ रुपये का फ्रेश कैपिटल AMC की बैलेंस शीट को मजबूत करेगा, जिससे नई स्कीम लॉन्च करने, टेक्नोलॉजी अपग्रेड और रिस्क मैनेजमेंट में निवेश बढ़ सकेगा. State Street जैसी ग्लोबल कंपनी के जुड़ने से गवर्नेंस स्टैंडर्ड, कंप्लायंस और रिस्क कंट्रोल सिस्टम और मजबूत होने की संभावना है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्ट्रक्चर निवेशकों के लिए भरोसा बढ़ाने वाला है क्योंकि Groww का कंट्रोल बना रहेगा और साथ ही एक रणनीतिक विदेशी पार्टनर से टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट सपोर्ट मिलेगा.
Groww के तीसरी तिमाही के नतीजे
Groww के वित्तीय नतीजों की बात करें तो कंपनी ने Q3 में 547 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 28 फीसदी कम है. वहीं रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़कर 1216 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसका मतलब यह है कि ग्रोथ बनी हुई है, लेकिन मुनाफे पर दबाव है. ऐसे में Groww AMC में आया नया कैपिटल और ग्लोबल पार्टनरशिप कंपनी को लॉन्ग टर्म में और मजबूत बना सकती है.
यह भी पढ़ें: Infosys की अमेरिकी बाजार में मांग बढ़ी, 10% उछला ADR, ब्रोकरेज ने दिया 29% अपसाइड टारगेट, स्टॉक पर रखें पैनी नजर
Latest Stories
Angel One Q3 Results: तिमाही आधार पर मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा, बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड और स्टॉक-स्प्लिट को दी मंजूरी
एक ईरानी की कितनी है कमाई, देश में कितना तेल; डॉलर के मुकाबले रियाल हो गया जीरो
बेरोजगारी दर दिसंबर में 4.8 फीसदी पर पहुंची, शहरी क्षेत्रों में बढ़ी; ग्रामीण इलाकों में स्थिर
