15 मिनट में घर पहुंचेगा खाना! Swiggy लेकर आया SNACC एप्लीकेशन, Zomato को मिलेगी टक्कर?
क्विक डिलीवरी सेगमेंट में एक और कंपनी की एंट्री हो गई है. स्विगी ने 10-15 मिनट में डिलीवरी करने वाले एप्लीकेशन SNACC को लॉन्च कर दिया है. इससे जोमैटो जैसे दूसरे एप्लीकेशन की मुश्किलें बढ़ सकती है. देखें डिटेल्स.

Swiggy SNACC: आने वाले कुछ समय में घरों से किचन गायब हो सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि खाने बनाने के लिए लोग अब किचन नहीं बल्कि मोबाइल एप्लीकेशन की मदद लेने लगे हैं. लोगों को भूख लगती है, वह अपना मोबाइल खोलते हैं और कुछ ही समय में दरवाजे पर खाना मिल जाता है.
इसी क्विक डिलीवरी सेगमेंट में एक और कंपनी की एंट्री हो गई है. स्विगी ने नया एप्लीकेशन Swiggy SNACC को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि नए एप्लीकेशन की मदद से ग्राहकों को 10-15 मिनट में खाना डिलीवर हो जाएगा.
कहां एक्टिव है ये एप्लीकेशन?
10-15 मिनट में डिलीवरी के सेगमेंट में हालिया कुछ दिनों में कई कंपनियों ने एंट्री की है. इस एप्लीकेशन के जरिये कस्टमर्स को बहुत ही कम समय में खाना मिल जाएगा. इससे पहले स्विगी ने बोल्ट एप्लीकेशन लॉन्च किया था जो इंस्टैंट डिलीवरी करता था. उसी सर्विस का विस्तार करने के लिए कंपनी ने SNACC एप्लीकेशन को लाइव कर दिया है. मौजूदा समय में ये एप्लीकेशन फिलहाल बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में ही एक्टिव है.
बोल्ट से कितना अलग है SNACC
SNACC एप्लीकेशन को कंपनी ने दिसंबर में तैयार किया था. कुछ ही दिनों में एप्लीकेशन लाइव भी हो गया. स्विगी बोल्ट जहां दो किलोमीटर के दायरे में ही लोकप्रिय रेस्तरां से 15 मिनट में खाने की डिलीवरी करता है. हालांकि कंपनी ने बोल्ट के लिए अलग से एप्लीकेशन लॉन्च नहीं किया था, लेकिन SNACC के लिए कंपनी ने नया एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है.

दूसरी कंपनियां भी इस रेस में
ब्लिकिट के बिस्ट्रो से लेकर जेप्टो कैफे और स्विश तक, बड़ी और छोटी कंपनियां इस सेगमेंट में अपना दबदबा बढ़ा रही हैं. क्विक डिलीवरी सेगमेंट का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है. यही वजह है कि सभी कंपनियां अपने प्लेफॉर्म को नई एप्लीकेशन की मदद से बढ़ा रही हैं.
Latest Stories

Rupee vs Dollar: डॉलर इंडेक्स और क्रूड के दाम में नरमी से सुधरा रुपया, 21 पैसे मजबूती के साथ बंद

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक गोल्डमैन सैक्स में करेंगे वापसी, निभाएंगे ये भूमिका

सोना हुआ महंगा… इतने रुपये बढ़ गए दाम, जानें- 10 ग्राम के लिए खर्च करना होगा कितना पैसा
