टाटा स्टील को मिला 1902 करोड़ रुपये का नोटिस, सप्लाई शॉर्टेज से जुड़ा है मामला, शेयर पर रखें नजर
मार्केट कैप और प्रोडक्शन कैपेसिटी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील को ओडिशा के सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिजों की आपूर्ति में कमी को लेकर 1902 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है. कंपनी ने यह जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में देते हुए कहा कि है कि नोटिस न्यायसंगत नहीं है, लिहाजा इस मामले में कंपनी कानूनी कार्रवाई का रुख करेगी.
दुनिया की टॉप 10 स्टील बनाने वाली कंपनियों में शामिल टाटा स्टील को सप्लाई में कमी आने की वजह से 1902 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है. टाटा स्टील ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी को ओडिश के सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से डिस्पैच में कमी आने पर जाजपुर जिला के माइनिंग डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में माइनिंग डेवलपमेंट और प्रोडक्शन से जुड़े समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. टाटा स्टील ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी इस नोटिस को कानूनी चुनौती देगी. क्योंकि, नोटिस औचित्यहीन है.
नोटिस में क्या कहा गया?
टाटा स्टील ने बताया कि ओडिशा में अपने सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से मिनरल्स के डिस्पैच में कथित कमी के लिए जाजपुर के डिप्टी कमिश्नर ऑफ माइनिंग की तरफ से 1,902 करोड़ रुपये का एक डिमांड नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि जुलाई 2023 से जुलाई 2024 के दौरान मिनरल्स का डिस्पैच कम हुआ है, जो मिनरल्स कन्सेशन रूल, 2016 के नियम 12ए का उल्लंघन हैं.
क्या है कंपनी की दलील?
इस मामले में कंपनी का कहना है कि माइनिंग डेवलपमेंट और प्रोडक्शन समझौते के मुताबिक सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक के लिए कंपनी की तरफ से मिनरल्स डिस्पैच में कमी के चलते बिक्री मूल्य और परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के तहत की गई 19,02,72,53,760 रुपये की मांग औचित्य और ठोस आधार के अभाव में की गई है. कंपनी इसके खिलाफ उचित मंच पर अपील करेगी.
कंपनी की वित्तीय सेहत पर असर नहीं
इसके साथ ही टाटा स्टील ने एक्सचेंज फाइलिंग में अपने शेयरधारकों को भरोसा देते हुए कहा है कि इस नोटिस का कंपनी की वित्तीय सेहत पर कोई असर नहीं होने वाला है. इसके साथ ही कंपनी ने उम्मीद जताई है कि उचित कानूनी मंच से इस मामले में फैसला कंपनी के पक्ष में ही आएगा.
कैसा प्रदर्शन कर रहा शेयर?
टाटा स्टील लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पिछली कई तिमाही से कंपनी के प्रॉफिट में भी इजाफा हुआ है. यही वजह है कि कंपनी का शेयर सेंसेक्स में शामिल है और पिछले 6 महीने में करीब 24 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. हालांकि, पिछले पांच दिन में उतार-चढ़ाव के बीच करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, शुक्रवार को पूरे निफ्टी मेटल सेक्टर में गिरावट के चलते 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 163.10 रुपये पर बंद हआ.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.