भारत सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंची तुर्किये की Celebi Aviation, सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द करने पर उठाया सवाल
तुर्कीये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एविएशन ने भारत सरकार द्वारा उसकी सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. कंपनी ने इसे "अस्पष्ट" बताते हुए कहा कि इससे भारत के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर उसके संचालन प्रभावित हुए हैं. इसी के साथ कंपनी ने कोर्ट में कई सवाल भी दागे हैं.
Celebi Aviation Sues Indian Govt: तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Celebi Aviation पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. इसके पीछे तुर्किये की ओर से भारत के खिलाफ उठाया गया कदम है. खैर, उसकी बात हम बाद में करेंगे. अभी ये जानना अहम है कि सेलेबी एविएशन फिर से खबरों में क्यों है. दरअसल कंपनी ने भारत सरकार की ओर से उसकी सुरक्षा मंजूरी (Security Clearance) रद्द किए जाने के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. कंपनी ने इस फैसले को “अस्पष्ट और आधारहीन” बताया है और कहा है कि इसका असर भारत के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर उसके ऑपरेशंस पर पड़ा है.
कंपनी ने दागे सवाल
Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेबी एविएशन की भारतीय इकाई ने सवाल उठाया है कि आखिर किस आधार पर सुरक्षा मंजूरी वापस ली गई. फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि “राष्ट्रीय सुरक्षा का कारण स्पष्ट नहीं है और इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए.” भारत सरकार ने गुरुवार को सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी जो एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग जैसी जरूरी सेवाएं देने के लिए कानूनी रूप से अहम होती है.
पाकिस्तान-तुर्किये कनेक्शन के बाद आया फैसला
सरकार का यह फैसला ऐसे समय आया है जब हाल में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत के खिलाफ तुर्की के ड्रोन इस्तेमाल करने की खबरे सामने आई थी. इससे इतर भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तुर्किये ने पाकिस्तान को समर्थन देने वाला बयान दिया था. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने इसे संवेदनशील मामला मानते हुए यह कदम उठाया. सेलेबी एविएशन पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से भारत में सेवाएं दे रही है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े हवाईअड्डों पर कंपनी ग्राउंड हैंडलिंग, बैगेज हैंडलिंग, कार्गो, लोड कंट्रोल और रैम्प सेवाएं दे रही थी. सुरक्षा मंजूरी रद्द होने के बाद से कंपनी की कई इकाइयों के कार्यों को स्थगित कर दिया गया है जिनमें-
- Celebi Airport Services India Pvt Ltd (CASI)
- Celebi GH India Pvt Ltd (CGHI)
- Celebi Nas Airport Services India Pvt Ltd
- Celebi Delhi Cargo Terminal Management India Pvt Ltd
- Celebi GS Chennai Pvt Ltd (CGSC)
कंपनी ने अफवाहों को बताया गलत
सेलेबी एविएशन ने सोशल मीडिया पर उसके स्वामित्व और संचालन को लेकर फैल रही गलत जानकारियों का खंडन किया है. कंपनी ने कहा कि Celebi Aviation India एक प्रोफेशनल और वैश्विक स्तर पर संचालित सेवा प्रदाता है, जिसका 65 फीसदी स्वामित्व अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों के पास है. इनमें कनाडा, अमेरिका, यूके, सिंगापुर, UAE और पश्चिमी यूरोप के निवेशक शामिल हैं. Actera Partners II L.P. नाम की जर्सी में रजिस्टर्ड फंड के पास Celebi Havacilik Holding AS में 50 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि बाकी 15 फीसदी Alpha Airport Services BV (नीदरलैंड आधारित कंपनी) के पास है.
मुंबई एयरपोर्ट पर 70 फीसदी संचालन सेलेबी के पास
भारत में सेलेबी एविएशन 9 एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड ऑपरेशंस संभाल रही थी जिसमें हर साल 58,000 फ्लाइट्स और 5.4 लाख टन कार्गो हैंडल करना शामिल है. मुंबई एयरपोर्ट पर कंपनी 70 फीसदी ग्राउंड संचालन जैसे पैसेंजर सर्विस, फ्लाइट कंट्रोल, पोस्टल हैंडलिंग और वेयरहाउस ऑपरेशंस की जिम्मेदारी निभा रही थी. कंपनी ने कोर्ट से गुजारिश की है कि उसके खिलाफ लिए गए फैसले की समीक्षा की जाए और न्यायोचित स्पष्टीकरण दिया जाए.
ये भी पढ़ें- तुर्किये को लगेगा एक और झटका, कालीन के बिजनेस में कर रहा है खेल, अब रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की मांग