दुनिया के अमीर लोग इस देश में जमा कर रहे सोना, जानिए क्या है वजह

दुनियाभर के अमीर निवेशकों के बीच अब फिजिकल गोल्ड को जमा करने की होड मची है. ग्लोबल इकोनॉमिक और जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच अमीर लोग अब डिजिटल गोल्ड से दूरी बनाकर फिजिकल गोल्ड की ओर लौट रहे हैं. माना जा रहा है कि अब तक लगभग 14 हजार करोड रुपये का सोना एक सुरक्षित देश में स्टोर किया जा चुका है.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन निवेशकों को डिजिटल गोल्ड की आसानी और सुविधा के बावजूद भी अब उस पर भरोसा नहीं रह गया. उनका मानना है कि असली सुरक्षा फिजिकल गोल्ड में ही है. यही वजह है कि वे स्टोरेज की लागत और जोखिम उठाने को भी तैयार हैं.

सूत्रों के अनुसार स्विट्जरलैंड जैसे देश इस समय फिजिकल गोल्ड स्टोरेज का बडा सेंटर बन चुके हैं. यहां विशेष बैंक और प्राइवेट वॉल्ट इन अमीर ग्राहकों के सोने को स्टोर करने की सेवाएं दे रहे हैं. गोल्ड अब केवल निवेश नहीं बल्कि एक सुरक्षित एसेट बन चुका है जो संकट के समय सुरक्षा देता है.अभी के माहौल में फिजिकल गोल्ड अमीरों की पहली पसंद बनता जा रहा है.