इस कंपनी के 52 शेयरों के बदले मिलेंगे अल्ट्राटेक सीमेंट के 1 शेयर, वायर और केबल सेक्टर में विस्तार का ऐलान

UltraTech Cement-Kesoram Industries: मंगलवार के कारोबारी सत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.68 फीसदी गिरकर 10,968.45 रुपये पर बंद हुए. अल्ट्राटेक सीमेंट ने वायर और केबल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में विस्तार का भी ऐलान किया है.

अल्ट्राटेक सीमेंट ने दी केसोराम इंडस्ट्रीज के डीमर्जर की मंजूरी. Image Credit: Getty image

UltraTech Cement-Kesoram Industries: आदित्य बिड़ला समूह के स्वामित्व वाली अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डीमर्जर और 1,800 करोड़ रुपये के कैपिटल निवेश को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने इस बात की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, सीमेंट निर्माता के बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट के अनुसार केसोराम के शेयरधारकों के रखे गए 10 रुपये प्रत्येक के 52 इक्विटी शेयरों के लिए 10 रुपये प्रत्येक का एक इक्विटी शेयर जारी करने पर सहमति व्यक्त की है.

शेयर स्वैप रेश्यो 1:52 इक्विटी शेयर होगा. मतलब यह कि केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 52 शेयरों के बदले निवेशकों को अल्ट्राटेक सीमेंट के एक शेयर मिलेंगे.

एनसीआरपी शेयर

केसोराम इंडस्ट्रीज के प्रेफरेंशियल शेयरहोल्डरर्स को शेयरधारकों द्वारा रखे गए 100 रुपये प्रत्येक के 90 लाख 5 फीसदी एनसीआरपी शेयरों के बदले में 100 रुपये के 54.86 लाख फुली पेडअप 7.3 फीसदी नॉन-कन्वर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंश (NCRP) शेयर मिलेंगे. कंपनी ने समान फेसवैल्यू के 19.19 ऑप्शनल रूप से कन्वर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंश शेयरों के बदले में 100 रुपये प्रति शेयर के 8.64 लाख पुली पेडअप 7.3 फीसदी NCRP शेयर जारी करने का भी फैसला लिया है. केसोराम इंडस्ट्रीज ने रिकॉर्ड डेट 10 मार्च फिक्स की है.

वायर और केबल सेक्टर में विस्तार का ऐलान

अल्ट्राटेक सीमेंट ने वायर और केबल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में विस्तार के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) में 1,800 करोड़ रुपये खर्च करने की अपनी योजना की भी घोषणा की है. कंपनी इंटरनल और साथ ही कुछ अज्ञात बाहरी सोर्स भी कर्ज जुटाएगी.

शेयरों में गिरावट

मंगलवार के कारोबारी सत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.68 फीसदी गिरकर 10,968.45 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 11,043.35 रुपये पर बंद हुए थे. कंपनी ने 25 फरवरी को बाजार खुलने के बाद डीमर्जर योजना और नए कैपेक्स निवेश को मंजूरी दिए जाने की घोषणा की.

अल्ट्राटेक के शेयरों ने पिछले पांच साल में शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 160 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले एक साल की अवधि में 10.27 फीसदी का मुनाफा कमवाया है. हालांकि, 2025 में शेयर में 4.34 फीसदी की गिरावट आई है.

केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर बीते दिन 209.42 रुपये पर क्लोज हुए. पिछले पांच दिनों में कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

Latest Stories