अल्ट्राटेक बेचेगी इंडिया सीमेंट्स में 6.49 फीसदी हिस्सेदारी, डायरेक्टर्स और अधिकारियों की समिति ने दी मंजूरी
UltraTech Cement: आदित्य बिड़ला के स्वामित्व वाली अल्ट्राटेक सीमेंट ने पिछले साल जुलाई में इंडिया सीमेंट्स का कंट्रोल अपने हाथ में लिया था. मौजूदा समय में भारत वैश्विक बाजार में 30.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है.
UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट अपनी यूनिट इंडिया सीमेंट्स में 6.49 फीसदी हिस्सेदारी ओपन मार्केट में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचने की तैयारी में है. डायरेक्टर्स और अधिकारियों की समिति ने बुधवार को इसे मंजूरी दे दी. आदित्य बिड़ला के स्वामित्व वाली अल्ट्राटेक सीमेंट ने पिछले साल जुलाई में इंडिया सीमेंट्स का कंट्रोल अपने हाथ में लिया था. कंपनी ने डील की वैल्यू के बारे में किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. बीएसई पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के शेयर 12,872 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
200 मिलियन टन उत्पादन
चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान बताया था कि सीमेंट की दिग्गज कंपनी वित्त वर्ष 2026 के अंत तक 200 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन को पार करने के लिए तैयार है. कंपनी ने पिछले वर्ष 42.6 मिलियन टन वार्षिक क्षमता जोड़ी, जिसमें 16.3 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता ऑर्गेनिक विस्तार के जरिए और 26.3 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता इंडिया सीमेंट्स और केसोराम इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के माध्यम से शामिल है.
मार्च 2025 तक सीमेंट क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 188.8 मिलियन टन प्रति वर्ष थी. वित्त वर्ष 2025 में इसका नेट रेवन्यू 75,955 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की सेल्स वॉल्यूम 135.83 मिलियन टन तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 14 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्शाता है.
दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक
मौजूदा समय में भारत वैश्विक बाजार में 30.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है. कंपनी ने बताया कि उद्योग के अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2030 तक सीमेंट की मांग 620 मिलियन टन प्रति वर्ष को पार कर जाने की उम्मीद है, जो वित्त वर्ष 25 में 435 मिलियन टन प्रति वर्ष थी.
पहली तिमाही का प्रदर्शन
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट रेवेन्यू 21,275 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 18,819 करोड़ रुपये था. साथ ही PAT 49 फीसदी बढ़कर 2,226 करोड़ रुपये हो गया. इसने पहली तिमाही में 3.5 मिलियन टन प्रति वर्ष ग्रे सीमेंट उत्पादन क्षमता जोड़ी, जिससे कुल क्षमता 192.26 मिलियन टन प्रति वर्ष हो गई. जून 2025 तक, अल्ट्राटेक की सफेद सीमेंट उत्पादन क्षमता 1.3 मिलियन टन प्रति वर्ष और सफेद पुट्टी उत्पादन क्षमता 2.0 मिलियन टन प्रति वर्ष थी.