US Market Crash: अमेरिकी मार्केट में भारी तबाही के पीछे की असली वजह जानिए!

अमेरिकी टैरिफ के चलते अमेरिकी मार्केट में तबाही मची हुई है. अब अमेरिकी फेड पर दबाव ने मार्केट में और खलबली मचा दी है. इस महीने 2 अप्रैल यानी जब राष्ट्रपति ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था, उसके बाद से एसएंडपी 8 फीसदी, नास्डाक करीब 10 फीसदी और डाऊ 9 फीसदी फिसल चुका है. लेकिन भारतीय शेयर बाजार में हरियाली छाई हुई है. अब क्या है वजह जानेंगे सबकुछ आज के इस डिटेल्ड रिपोर्ट में.