VerSe Innovation ने FY25 में किया धांसू प्रदर्शन, दिखा 88% का जबरदस्त रेवेन्यू ग्रोथ

भारत की प्रमुख लोकल लैंग्वेज टेक और AI-बेस्ड कंपनी VerSe Innovation ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में धांसू प्रदर्शन किया है. कंपनी ने बताया है कि उसने इस साल 88% की जबरदस्त Revenue Growth हासिल की है और EBITDA बर्न में 20% की कमी आई है. आइये कंपनी द्वारा जारी किए गये आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

VerSe Innovation Image Credit: TV9

भारत की प्रमुख लोकल लैंग्वेज टेक और AI-बेस्ड कंपनी वर्स इनोवेशन (VerSe Innovation) ने वित्त वर्ष 25 में शानदार वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी ने 88% का जबरदस्त रेवेन्यू ग्रोथ हासिल किया है. साथ ही EBITDA बर्न में 20% की कमी आई है जिससे Operational Efficiency और मजबूत हुई है.इसके अलावा कंपनी के खर्चों में भी सुधार दिखा है और EBITDA मार्जिन -89% से सुधरकर -38% पर आ गया है. वहीं सेवाओं की Cost Revenue 112% से घटकर 77% पर आ गई है.

FY25 का परफॉर्मेंस

मुनाफे की राह पर कंपनी

क्या है फ्यूचर प्लान

VerSe Innovation मजबूत कैपिटल पोजीशन, प्लेटफॉर्म स्केलिंग की क्षमता और AI-इनोवेशन पर फोकस के साथ भारत की अगली डिजिटल ग्रोथ वेव में लीड करने के लिए रेडी है. कंपनी का टारगेट स्थायी और लॉन्ग टर्म में वैल्यू बनाना है. वहीं , कंपनी लोकल लैंग्वेज कंटेंट, कॉमर्स और कम्युनिटी एंगेजमेंट को नए लेवल पर ले जाना चाहती है.