VerSe Innovation ने FY25 में किया धांसू प्रदर्शन, दिखा 88% का जबरदस्त रेवेन्यू ग्रोथ
भारत की प्रमुख लोकल लैंग्वेज टेक और AI-बेस्ड कंपनी VerSe Innovation ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में धांसू प्रदर्शन किया है. कंपनी ने बताया है कि उसने इस साल 88% की जबरदस्त Revenue Growth हासिल की है और EBITDA बर्न में 20% की कमी आई है. आइये कंपनी द्वारा जारी किए गये आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
भारत की प्रमुख लोकल लैंग्वेज टेक और AI-बेस्ड कंपनी वर्स इनोवेशन (VerSe Innovation) ने वित्त वर्ष 25 में शानदार वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी ने 88% का जबरदस्त रेवेन्यू ग्रोथ हासिल किया है. साथ ही EBITDA बर्न में 20% की कमी आई है जिससे Operational Efficiency और मजबूत हुई है.इसके अलावा कंपनी के खर्चों में भी सुधार दिखा है और EBITDA मार्जिन -89% से सुधरकर -38% पर आ गया है. वहीं सेवाओं की Cost Revenue 112% से घटकर 77% पर आ गई है.
FY25 का परफॉर्मेंस
- कंपनी का Operational Revenue वित्त वर्ष 24 के 1,029 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 1,930 करोड़ रुपये पहुंच गया. कुल रेवेन्यू भी 64% उछलकर 2,071 करोड़ रुपये रहा. अधिग्रहणों को छोड़कर ऑपरेशंस रेवेन्यू में 33% की बढ़ोतरी हुई जो 1,029 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,373 करोड़ रुपये हो गया है.
- EBITDA बर्न (नॉन-कैश खर्च को छोड़कर) 20% कम हुआ है. यह EBITDA बर्न FY24 के 920 करोड़ रुपये से घटकर 738 करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA मार्जिन भी -89% से सुधरकर -38% पर पहुंच गया है.
- कंपनी के ऑपरेशंस के कॉस्ट में गिरावट आई है. यह वित्त वर्ष 24 के 112% से घटकर वित्त वर्ष 25 में 77% हो गई है. सर्वर और सॉफ्टवेयर के खर्चों को छोड़कर कॉस्ट 83% से 56% पर पहुंच गया है और अन्य ऑपरेटिंग खर्च (नॉन-कैश को छोड़कर) 77% से गिरकर 61% पर आ गया है.
मुनाफे की राह पर कंपनी
- VerSe Innovation ने कहा है कि कंपनी FY26 की दूसरी छमाही में EBITDA पॉजिटिविटी हासिल कर लेगी और कंपनी का फोकस Product Innovation, AI-powered Automation और Sustainable Revenue पर है.
- कंपनी सब्सक्रिप्शन ग्रोथ पर फोसक करेगी. Dailyhunt Premium, Magzter के साथ, प्लेटफॉर्म को पेड और प्रीमियम कंटेंट तक ले जाता है.
- कम्युनिटी और क्रिएटर एंगेजमेंट: Josh Audio Calling और VerSe Collab के जरिए यूजर्स क्रिएटर्स से जुड़ सकते हैं और इंफ्लुएंसर मार्केटप्लेस का पूरा फायदा उठा सकते हैं.
- स्ट्रेटेजिक अधिग्रहण: Magzter और ValueLeaf का इंटीग्रेशन, नए वर्टिकल्स में स्केलिंग और B2B और कंज्यूमर मोनेटाइजेशन को बढ़ाता है.
क्या है फ्यूचर प्लान
VerSe Innovation मजबूत कैपिटल पोजीशन, प्लेटफॉर्म स्केलिंग की क्षमता और AI-इनोवेशन पर फोकस के साथ भारत की अगली डिजिटल ग्रोथ वेव में लीड करने के लिए रेडी है. कंपनी का टारगेट स्थायी और लॉन्ग टर्म में वैल्यू बनाना है. वहीं , कंपनी लोकल लैंग्वेज कंटेंट, कॉमर्स और कम्युनिटी एंगेजमेंट को नए लेवल पर ले जाना चाहती है.