कैश के ढेर पर बैठे हैं वॉरेन बफेट, 325 बिलियन डॉलर हुआ बर्कशायर का कैश रिजर्व
वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे के कैश रिजर्व में बढ़ोतरी हुई है. बर्कशायर हैथवे की नकदी 325.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. पिछले कुछ महीनों में वॉरेन बफेट ने अपने इक्विटी शेयरों में कटौती जारी रखी है.

बर्कशायर हैथवे के कैश रिजर्व में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी की नकदी तीसरी तिमाही में 325.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जो एक रिकॉर्ड है. कंपनी के चेयरमैन वॉरेन बफेट ने अपने इक्विटी शेयरों में कटौती जारी रखी है. इसके साथ ही बर्कशायर हैथवे ने एक बार फिर टिम कुक की कंपनी एप्पल में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है. शनिवार को कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. तिमाही के अंत में एप्पल में कंपनी की हिस्सेदारी का मूल्य 69.9 बिलियन डॉलर था, जो पिछली दूसरी तिमाही (84.2 बिलियन डॉलर) की तुलना में कम था.
इससे पता चलता है कि कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी में लगभग 25 प्रतिशत की कटौती की है. बर्कशायर हैथवे ने पहली बार 2016 में एप्पल में अपने शेयरों का खुलासा किया था. 2021 के अंत तक बर्कशायर ने एप्पल के मौजूदा 908 मिलियन शेयरों के लिए 31.1 बिलियन डॉलर खर्च किए थे. बर्कशायर ने करीब 600 मिलियन से अधिक एप्पल के शेयर बेचे हैं, हालांकि कंपनी अब भी एप्पल की सबसे बड़ी स्टॉक होल्डर है.
बर्कशायर ने कुल मिलाकर 36.1 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे, जिसमें बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) के कई बिलियन डॉलर के शेयर भी शामिल हैं. इस दौरान कंपनी ने सिर्फ 1.5 बिलियन डॉलर की खरीदारी की, जिससे यह लगातार आठवीं तिमाही बन गई जिसमें बर्कशायर ने शेयरों की बिक्री की है.
बर्कशायर हैथवे की वित्तीय स्थिति
बर्कशायर की ऑपरेशनल आय एक साल पहले की तुलना में छह प्रतिशत घटकर 10.09 बिलियन डॉलर रह गई है. इसका सबसे बड़ा कारण बीमा अंडरराइटिंग में घाटा है, जिसमें तूफान हेलेन भी शामिल है. साथ ही, अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण करेंसी घाटा भी हुआ है. कंपनी के प्रदर्शन पर बफेट ने कहा है कि ऑपरेटिंग रिजल्ट्स बर्कशायर के प्रदर्शन को बेहतर तरीके से दर्शाते हैं.
बर्कशायर हैथवे प्राइमरी ग्रुप में अधिक नुकसान के कारण, समूह के बीमा कारोबार की आय में 69 प्रतिशत की गिरावट आई है. अब यह 750 मिलियन डॉलर हो गई है, जबकि एक साल पहले यह 2.4 बिलियन डॉलर थी. इस दौरान कंपनी की शुद्ध आय 26.25 बिलियन रही. मई में बफेट ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि एप्पल में बर्कशायर का सबसे बड़ा शेयर निवेश बना रहेगा. 94 वर्षीय बफेट 1965 से बर्कशायर का नेतृत्व कर रहे हैं.
Latest Stories

इंफोसिस ने 700 फ्रेशर्स को निकाला, मैसूर कैंपस से हुई थी भर्ती- रिपोर्ट

Home Loan Calculator: बस लोन अमाउंट डालिए और सेकेंडों में पता करें कितनी घट जाएगी EMI, आया नया कैलकुलेटर

क्रिकेटर से बैंकर बने इस दिग्गज ने एक झटके में खरीद डाले 12 घर, 200 करोड़ में हुआ सौदा
