450 करोड़ के बंगले में रहते हैं RBI गवर्नर, जानें कितनी है सैलरी और क्या हैं सुविधाएं
संजय मल्होत्रा को RBI के नए गवर्नर के रूप में चुना गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि बतौर गवर्नर सरकार उन्हें क्या-क्या सुविधाएं देती है. RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने इस बाबत कई जानकारियां दी हैं.
केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर के रूप में नियुक्त किया है. सोमवार, 9 दिसंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, RBI गवर्नर की यह नियुक्ति 11 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी जो अगले 3 साल तक जारी रहेगी. लेकिन क्या आपको मालूम है कि देश में रिजर्व बैंक के गवर्नर के रहने से लेकर सैलरी और दूसरी सुविधाओं पर कितना खर्च होता है?
इतनी थी वार्षिक सैलरी
RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने इस बारे में एक बार खुलकर बताया था. Figuring Out पॉडकास्ट में यूट्यूबर राज शमानी से बात करते हुए रघुराम राजन ने बताया था कि बतौर RBI गवर्नर, उनकी सैलरी सालाना 4 लाख रुपये थी. रघुराम 2013 से सितंबर 2016 तक RBI के गवर्नर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुझे हाल में मिलने वाली सैलरी के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन जब मैं RBI का गवर्नर था तब मेरी सैलरी सालाना 4 लाख रुपये थी.”
450 करोड़ रुपये का बंगला
पॉडकास्ट के दौरान राजन ने घर की संभावित कीमत को लेकर भी अनुमान लगाया. उन्होंने बताया था, “एक बार मैंने कैलकुलेशन किया था तो मुझे पता चला कि अगर हम अपने घर को बेच देते हैं तो हमें 450 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.” दरअसल मौजूदा समय में RBI के गवर्नर को रहने के लिए मुंबई के मालाबार हिल क्षेत्र में बंगला मिलता है. जो मुंबई के सबसे पॉश इलाके में से एक है.
क्या मिलती हैं सुविधाएं?
बंगला और सैलरी के अलावा बतौर RBI गवर्नर, कई दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं. रघुराम राजन ने पॉडकास्ट के दौरान दूसरी सुविधाओं की भी चर्चा की. उन्होंने कहा, आपको कार मिलती है, इसके साथ ही घर को मेंटेन करने के लिए कई सुविधाएं दी जाती हैं. गाड़ी के साथ एक ड्राइवर और हाउस हेल्प की सुविधा भी दी जाती है.
ये भी पढ़ें- Vishal Mega Mart, क्या Dmart जैसा कर पाएगा कमाल, जानें 500% रिटर्न की कहानी
कौन हैं RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा?
संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की. सरकारी सेवा में उनका कार्यकाल काफी बड़ा रहा है. उन्होंने 33 साल तक अपनी सेवाएं सरकारी विभागों में दी है.