क्या है Ullu Coin? OTT बैन के बीच बचा निवेश या डूब जाएगा लोगों का पैसा? जानें सभी सवालों के जवाब
सरकार ने जहां 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को बैन किया है, वहीं उन्हीं में शामिल ULLU ने हाल ही में अपना Web3 आधारित टोकन Ullu Coin लॉन्च किया है. अब सवाल उठ रहे हैं कि ऐप बैन होने के बाद इस डिजिटल टोकन का क्या होगा? क्या निवेशकों का पैसा खतरे में है?
Ullu Coin and Ullu Ban: केंद्र सरकार ने हाल ही में देशभर में 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. सरकार के इस फैसले की चपेट में Alt बालाजी सहित Ullu और कई दूसरे एप्लीकेशन जो लोगों के बीच लोकप्रिय हैं, आ गए. लेकिन खबर केवल यह नहीं है, असल बात ये है कि Ullu ने कुछ दिन पहले ही अपने प्लेटफॉर्म के लिए Ullu Coin लॉन्च किया था. ऐसे में सबसे पहला सवाल खड़ा होता है कि ये उल्लू कॉइन क्या है. इसमें निवेश किए गए निवेशकों के पैसों का अब क्या होगा. आइए इस माजरे को विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.
क्या है Ullu Coin की कहानी?
ULLU Coin को एक यूटिलिटी टोकन के रूप में पेश किया गया है, जिसका उद्देश्य अपने यूजर्स को Web3 तकनीक के जरिए एक नया एक्सपीरिएंस देना है. कंपनी का दावा है कि UlluCoin का इस्तेमाल एप पर प्रीमियम कंटेंट देखने, रिवॉर्ड्स कमाने और फैन इंगेजमेंट जैसी गतिविधियों में किया जा सकेगा. ULLU के CEO अविनाश दुग्गर के मुताबिक, ये टोकन सिर्फ डिजिटल एसेट नहीं बल्कि एक पूरा डिजिटल इकोसिस्टम है, जो ULLU के 42 मिलियन एक्टिव यूजर्स और 109 मिलियन डाउनलोड्स पर आधारित है. इस प्रोजेक्ट में दुबई की ब्लॉकचेन-फोकस्ड वेंचर कैपिटल फर्म Cypher Capital ने निवेश किया है, जबकि टेक्निकल पार्टनर के तौर पर Chainsense Ltd इससे जुड़ा है. कंपनी का दावा है कि UlluCoin को Web3 की दुनिया में एक भरोसेमंद टोकन के रूप में खड़ा किया जाएगा.
क्या Ullu Coin भी बैन की चपेट में आएगा?
ULLU ऐप को बैन किए जाने के बाद अब ये बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या Ullu Coin का भविष्य भी संकट में है? क्योंकि UlluCoin का पूरा सिस्टम ULLU ऐप और इसकी वेबसाइट से जुड़ी हुई है. अब सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को इन प्लेटफॉर्म्स की पब्लिक एक्सेस रोकने के आदेश दिए हैं. ऐसे में, अगर भारत में ULLU ऐप एक्सेस नहीं किया जा सकता, तो Ullu Coin का इस्तेमाल कैसे होगा? फिलहाल, न तो ULLU ने और न ही सरकार ने इस टोकन को लेकर कोई स्पष्ट स्थिति साफ की है. UlluCoin की वेबसाइट अभी तक एक्टिव है, और इसमें टोकन के फीचर्स, रोडमैप और लॉन्च की जानकारी दी गई है, लेकिन यह नहीं बताया गया कि कितने लोगों ने इस टोकन में निवेश किया है या कितने सब्सक्राइबर्स ने इसे खरीदा है.
जिन्होंने Ullu Coin खरीदा है, उनका क्या?
यह सवाल लाखों रुपये का है कि उन यूजर्स का क्या होगा जिन्होंने पहले ही UlluCoin में निवेश किया है या इसकी प्री-सेल में भाग लिया है? कंपनी ने अब तक यह नहीं बताया कि कितने लोगों ने टोकन खरीदा है, लेकिन यह जानकारी बेहद अहम है क्योंकि अगर प्लेटफॉर्म पर एक्सेस ही बंद हो गया है, तो इन टोकन्स की वैल्यू का कोई मतलब नहीं होगा. ऐसे यूजर्स जो पहले ही UlluCoin में पैसा लगा चुके हैं, उन्हें दोहरी चिंता सता रही है- एक ओर ऐप का भविष्य साफ नहीं है, दूसरी ओर टोकन की लिस्टिंग के लिए कोई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बताया नहीं गया है. यानी UlluCoin अभी तक किसी भी एक्सचेंज पर ट्रेड नहीं हो रहा, और यह सिर्फ ULLU ऐप और उल्लू कॉइन की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है. लेकिन जब ऐप ही बैन हो गया, तो इन टोकन्स का इस्तेमाल कहां और कैसे होगा?
सरकार का फैसला और Ullu Coin
सरकार का यह कदम IT एक्ट, 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 294 और महिला अश्लील प्रतिनिधित्व निषेध अधिनियम, 1986 के तहत उठाया गया है. सरकार का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स ने भारतीय कानूनों और सांस्कृतिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है. इसी के साथ एक दूसरी खबर सामने आई है, और वो यह कि ULLU ने हाल ही में अपना ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल टोकन- Ullu Coin लॉन्च किया है. ये घोषणा ऐसे समय में हुई है जब खुद ULLU ऐप पर सरकारी शिकंजा कस चुका है.
क्या है आगे की राह?
सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ULLU ऐप का Web3 टोकन UlluCoin भी बैन के दायरे में आएगा या नहीं. वहीं, ULLU की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि ऐप बैन होने के बाद टोकन धारकों का क्या होगा. क्या कंपनी इस टोकन को कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में शिफ्ट करेगी? क्या वह एक अलग प्लेटफॉर्म या पार्टनर ऐप के जरिए टोकन की यूटिलिटी जारी रखेगी? इन सभी सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिला है. आने वाले समय में उम्मीद कर सकते हैं कि सरकार या Ullu की ओर से कोई प्रतिक्रिया आएगी.
ये भी पढ़ें- ALT Balaji से कितना कमाती हैं एकता कपूर, सरकार ने दिया झटका; लगा इतने करोड़ का फटका