सोने की चमक बरकरार, नई ऊंचाई को छुआ, पिछले दो दिनों में 5330 रुपये की आई तेजी; चांदी में गिरावट
सोने की कीमत 2025 में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. पिछले दो दिनों में सोना 5,330 रुपये महंगा हुआ है और राष्ट्रीय राजधानी में यह 1,13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इस साल अब तक सोना 34,050 रुपये यानी 43.12 फीसदी चढ़ चुका है. Abans फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ के अनुसार कमजोर डॉलर, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और भू-राजनीतिक तनावों से सोने को मजबूती मिल रही है.
Gold-Silver Price: त्योहारों का मौसम आने वाला है और त्योहारों के मौसम से पहले सोने ने अपनी चमक बिखेरना शुरू कर दिया है. बुधवार को सोने की कीमत में तेजी आई है और इसने नई ऊंचाइयों को छुआ है. वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी, कमजोर डॉलर और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 250 रुपये बढ़कर 1,13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं.
इस साल 34 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ी कीमत
2025 में सोने की कीमत में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. इस साल अब तक, इसकी कीमतों में 34,050 रुपये या 43.12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 31 दिसंबर, 2024 को सोने की कीमत 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को सोने की कीमत 5,080 रुपये की तेजी के साथ 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इस तरह पिछले दो दिनों में इसमें 5,330 रुपये की तेजी आई है. बुधवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 250 रुपये बढ़कर 1,12,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
इन वजहों से मिल रहा सहारा
Abans फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि सोना लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई के आसपास कारोबार कर रहा है, जिसे अमेरिकी डॉलर सूचकांक के कमजोर होने से सहारा मिल रहा है, जो सात हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया है, और आने वाले महीनों में ब्याज दरों में भारी कटौती की बढ़ती उम्मीदें भी इसे सहारा दे रही हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और मध्य पूर्व क्षेत्र में बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों से भी सोने को अतिरिक्त मजबूती मिली है.
चांदी में गिरावट
इस बीच, बुधवार को चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से 300 रुपये गिरकर 1,28,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गईं. एसोसिएशन के अनुसार, पिछले सत्र में चांदी 1,28,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. स्पॉट चांदी 0.88 फीसदी बढ़कर 41.23 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
विदेशी बाजारों में, स्पॉट गोल्ड 0.85 फीसदी बढ़कर 3,657.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. मंगलवार को यह 3,674.75 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया था.
यह भी पढ़ें: ₹451 करोड़ के Euro Pratik Sales IPO की आ गई डेट, प्राइस बैंड भी फिक्स; जानें कब से मिलेगा मौका