Stocks to Watch: Cipla, Lemon Tree Hotels से लेकर Titan तक समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें पैनी नजर!

आज का ट्रेडिंग सत्र नतीजों और डील घोषणाओं से भरा रहेगा. निवेशकों की नजर Titan, Gland Pharma, Zydus Lifesciences, City Union Bank, Hitachi Energy जैसे बड़े स्टॉक्स पर रहेगी। इसके अलावा, Midcap और Smallcap स्पेस में भी तेजी की संभावना है.

आज इन शेयरों पर रखें नजर. Image Credit: freepik, canva

Stocks to watch: बीते दिन बाजार में खूब उतार-चढ़ाव रहा. सेंसेक्स 39.78 अंक बढ़कर 83,978.49 पर और निफ्टी 41.25 अंक उछलकर 25,763.35 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है. कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, वहीं कुछ कंपनियों ने निवेश, अधिग्रहण और नई नियुक्तियों को लेकर अहम घोषणाएं की हैं. आइए जानते हैं आज किन स्टॉक्स पर बाजार की नजर रहेगी.

आज आएंगे इन दिग्गजों के नतीजे

आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे उनमें State Bank of India, Mahindra & Mahindra, Adani Enterprises, Adani Ports, Paytm (One 97 Communications), Indian Hotels, Indigo (InterGlobe Aviation), Mobikwik, Aditya Birla Fashion, Alembic Pharma, Berger Paints, BlueStone Jewellery, Chalet Hotels, Escorts Kubota, Home First Finance, Metropolis Healthcare, Nuvama Wealth Management और Suzlon Energy शामिल हैं.

इन नतीजों से बाजार में सेक्टर-वाइज मूवमेंट देखने को मिल सकता है.

Cipla

Cipla ने Inzpera Healthsciences में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 110.65 करोड़ रुपये में समझौता किया है. इस डील के बाद Inzpera, Cipla की पूरी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (wholly-owned subsidiary) बन जाएगी. यह अधिग्रहण Cipla के कंज्यूमर हेल्थ सेगमेंट को और मजबूत करेगा.

Lemon Tree Hotels

Lemon Tree Hotels ने उत्तराखंड में अपनी नौवीं प्रॉपर्टी लॉन्च की है. Lemon Tree Hotel, Mall of Dehradun. इस होटल में 98 कमरे हैं और इसे कंपनी की सहायक इकाई Carnation Hotels द्वारा मैनेज किया जाएगा. यह होटल कंपनी की तेजी से बढ़ती मिड-सेगमेंट हॉस्पिटैलिटी उपस्थिति को और विस्तार देगा.

Zee Media Corporation

Zee Media Corporation के बोर्ड ने रक्तिमानु दास को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 4 नवंबर से प्रभावी होगी. यह कदम कंपनी की लीडरशिप टीम को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

Zydus Lifesciences

Zydus Lifesciences का बोर्ड 6 नवंबर को बैठक करेगा, जिसमें कंपनी 5,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगी. फंड जुटाने का विकल्प QIP, राइट्स इश्यू, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये चुना जा सकता है.

Info Edge India

Info Edge India अपनी सब्सिडियरी कंपनी Redstart Labs (India) में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. Redstart Labs एक इंटरनेट कंपनी है जो टेक्नोलॉजी आधारित स्टार्टअप्स में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट निवेश करती है.

कंपनी नतीजे (Q2 YoY)

Niva Bupa Health Insurance

  • नुकसान: 35.3 करोड़ रुपये, पिछले साल 13 करोड़ रुपये का मुनाफा
  • ग्रॉस प्रीमियम: 1,843 करोड़ रुपये (3.7 फीसदी की बढ़त)
  • नेट प्रीमियम: 1,450 करोड़ रुपये (4.1 फीसदी की बढ़ोतरी)
  • अंडरराइटिंग लॉस बढ़कर 178 करोड़ रुपये
  • ऑपरेटिंग लॉस: 62 करोड़ रुपये (पिछले साल 58.5 करोड़ रुपये का मुनाफा)

City Union Bank

  • मुनाफा बढ़कर 328.6 करोड़ रुपये, पिछले साल 285.2 करोड़ रुपये
  • नेट इंटरेस्ट इनकम 14.4 फीसदी बढ़कर 666.5 करोड़ रुपये
  • प्रोविजन घटकर 57 करोड़ रुपये
  • ग्रॉस NPA 2.42 फीसदी (QoQ 2.99 फीसदी से कम)
  • नेट NPA 0.9 फीसदी, पहले था 1.2 फीसदी

Gland Pharma

  • मुनाफा 12.3 फीसदी बढ़कर 183.7 करोड़ रुपये
  • रेवेन्यू 5.8 फीसदी बढ़कर 1,486.9 करोड़ रुपये
  • Hitachi Energy India
  • मुनाफा 5 गुना बढ़कर 264.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 52.3 करोड़ रुपये था
  • रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 1,832.6 करोड़ रुपये

इसे भी पढ़ें- 22 MoU पर साइन करते ही रॉकेट बना शेयर, 20% का लगा अपर सर्किट, क्या पकड़ेगा पुराना रफ्तार?

Titan

कंपनी ने बताया है कि उसने 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,120 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 704 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने बताया कि सितंबर 2025 की तिमाही में उसकी कुल बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 16,461 करोड़ रुपये रही है जो पिछले साल इसी अवधि में 13,473 करोड़ रुपये थी.

इसे भी पढ़ें- कमाई के खदान बनेंगे ये 3 माइनिंग स्टॉक! 2026 बन सकता है टर्निंग प्वाइंट, रखें शेयरों पर नजर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.