सीमेंट सेक्टर का किंग! नेट प्रॉफिट 364% बढ़ा, प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी; कंपनी पर नहीं कोई कर्ज

Ambuja Cements का शेयर 567.35 रुपये पर खुला और दिन के हाई पर 582.70 रुपये तक गया. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,43,069.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की तिमाही बिक्री में पिछली तिमाही की तुलना में 10.8 फीसदी की गिरावट होकर यह 9,174 करोड़ रुपये रही (Q1FY26 में 10,289 करोड़ रुपये). ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 10.2 फीसदी घटकर 1,761 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 19 फीसदी पर स्थिर रहा. हालांकि, नेट प्रॉफिट ने सबको चौंका दिया.

Ambuja Cement Image Credit: Canva

Ambuja Cements Share Price: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी Ambuja Cements Limited के तिमाही नतीजे आने के बाद इसके शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी ने दूसरी तिमाही (Q2FY26) में शानदार मुनाफा दर्ज किया है, जिससे निवेशकों का भरोसा फिर बढ़ गया है. मजबूत ऑपरेटिंग मार्जिन और विस्तार योजनाओं के चलते कंपनी के शेयरों में तेजी आई. मजे की बात ये है कि प्रमोटर ने भी इसमें अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा दी है. यह कंपनी अडानी समूह का हिस्सा है. यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है.

शेयर में उछाल और मार्केट कैप

Ambuja Cements का शेयर 567.35 रुपये पर खुला और दिन के हाई पर 582.70 रुपये तक गया. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,43,069.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

तिमाही नतीजे

कंपनी की तिमाही बिक्री में पिछली तिमाही की तुलना में 10.8 फीसदी की गिरावट होकर यह 9,174 करोड़ रुपये रही (Q1FY26 में 10,289 करोड़ रुपये). ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 10.2 फीसदी घटकर 1,761 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 19 फीसदी पर स्थिर रहा. हालांकि, नेट प्रॉफिट ने सबको चौंका दिया. यह तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर 126.4 फीसदी बढ़कर 2,302 करोड़ रुपये पर पहुंच गया (पिछली तिमाही में 1,017 करोड़ रुपये). Earnings per share (EPS) भी 3.39 रुपये से बढ़कर 7.14 रुपये हो गया.

सालाना आधार पर 364 फीसदी की शानदार ग्रोथ

  • साल दर साल(YoY) तुलना में कंपनी का प्रदर्शन और भी मजबूत रहा.
  • रेवेन्यू बढ़कर 7,552 करोड़ रुपये से 9,174 करोड़ रुपये (+21.5 फीसदी) हुआ.
  • ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 58.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई (1,111 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,761 करोड़ रुपये).
  • मार्जिन भी 15 फीसदी से बढ़कर 19 फीसदी हुआ.
  • नेट प्रॉफिट में 364.11 फीसदी की छलांग लगाकर यह 496 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,302 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
  • EPS भी 1.95 रुपये से बढ़कर 7.14 रुपये हो गया.

ऑपरेशनल अपडेट्स और विस्तार योजनाएं

कंपनी ने अपने FY28 क्षमता लक्ष्य को 140 MTPA से बढ़ाकर 155 MTPA कर दिया है. यानी 15 MTPA का इजाफा. यह बढ़ोतरी 48 अमेरिकी डॉलर प्रति टन की कम लागत पर debottlenecking के जरिए हासिल की जाएगी. आने वाले 12 महीनों में Ambuja अपने प्लांट्स में 13 ब्लेंडर्स लगाएगी ताकि प्रोडक्ट मिक्स बेहतर हो, प्रीमियम सीमेंट की हिस्सेदारी बढ़े और रियलाइजेशन में सुधार हो. लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के ऑप्टिमाइजेशन से मौजूदा 107 MTPA क्षमता की उपयोगिता अगले दो वर्षों में 3 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- भारतीय नौसेना की फेवरेट बनी यह कंपनी, शेयरधारकों की हुई चांदी! भाग रहा शेयर

शेयर परफॉर्मेंस और प्रमोटर होल्डिंग्स

  • Ambuja Cements के शेयरों का भाव 4 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले 577.20 रुपये था.
  • पिछले एक हफ्ते में शेयर 3.03 फीसदी ऊपर गया है.
  • पिछले तीन महीनों में 5.06 फीसदी की गिरावट, जबकि एक साल में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
  • कंपनी ने जून 2025 में 100 फीसदी (2 रुपये प्रति शेयर) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था.
  • प्रमोटर्स की हिस्सेदारी सितंबर 2025 तिमाही में 67.57 फीसदी से बढ़कर 67.68 फीसदी हो गई है.

इसे भी पढ़ें- 22 MoU पर साइन करते ही रॉकेट बना शेयर, 20% का लगा अपर सर्किट, क्या पकड़ेगा पुराना रफ्तार?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.