खुल गया Groww का IPO, 7 नवंबर तक निवेश का मौका; GMP भी तेज; जानें प्राइस बैंड और दूसरे डिटेल

बेंगलुरु स्थित फिनटेक कंपनी Groww का बहुप्रतीक्षित IPO 4 नवंबर से 7 नवंबर 2025 तक खुला है. कंपनी ने प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है और 6632.30 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. ग्रे मार्केट में Groww IPO GMP 17 रुपये है, जिससे अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 117 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर मजबूत उत्साह देखा जा रहा है.

Groww का बहुप्रतीक्षित IPO 4 नवंबर से 7 नवंबर 2025 तक खुला है. Image Credit: money9/canva

Groww IPO opens today: बेंगलुरु स्थित फिनटेक कंपनी Billionbrains Garage Ventures Limited, जिसे आमतौर पर Groww के नाम से जाना जाता है, ने अपना बहुप्रतीक्षित IPO लॉन्च कर दिया है. यह इश्यू 4 नवंबर से 7 नवंबर 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है और इससे कुल 6632.30 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. मार्केट में इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

Groww IPO का साइज

Groww का आईपीओ एक मिक्स इश्यू है, जिसमें फ्रेश कैपिटल इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. कंपनी 1060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि 5572.30 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे. इस तरह कुल इश्यू साइज 6632.30 करोड़ रुपये का होगा.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने Groww IPO के लिए प्रति शेयर 95 से 100 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशकों को कम से कम 150 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. यानी न्यूनतम निवेश लगभग 15000 रुपये का होगा. छोटे एनआईआई और बड़े एनआईआई के लिए निवेश लिमिट क्रमशः 14 और 67 लॉट रखी गई है.

GMP का क्या हाल

Groww IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज यानी 4 नवंबर 2025 को सुबह 07:55 बजे तक 17 रुपये दर्ज किया गया है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस हिसाब से Groww IPO का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 117 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 17 फीसदी का संभावित लाभ मिल सकता है.

आईपीओ की तारीखें और लिस्टिंग शेड्यूल

Groww IPO का सब्सक्रिप्शन 7 नवंबर तक चलेगा. शेयर अलॉटमेंट की संभावित तारीख 8 नवंबर है, जबकि अगर उस दिन छुट्टी रहती है तो 10 नवंबर को अलॉटमेंट जारी किया जाएगा. कंपनी के शेयर 12 नवंबर 2025 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे.

बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

Groww IPO के लिए Kotak Mahindra Capital, JP Morgan India, Citigroup Global Markets India, Axis Capital और Motilal Oswal Investment Advisors को लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं MUFG Intime India Private Limited को इस इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें –सीमेंट सेक्टर का किंग! नेट प्रॉफिट 364% बढ़ा, प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी; कंपनी पर नहीं कोई कर्जा

कंपनी और उसका बिजनेस मॉडल

Groww एक डायरेक्ट टू कस्टमर फिनटेक प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को शेयर, म्यूचुअल फंड और अन्य निवेश उत्पादों में निवेश की सुविधा देता है. कंपनी का उद्देश्य जुटाई गई राशि से अपने डिजिटल नेटवर्क और ग्राहक आधार को और मजबूत बनाना है. यह भारत की सबसे तेजी से बढ़ती निवेश प्लेटफॉर्म कंपनियों में से एक है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.