अमेजन और OpenAI में बड़ी पार्टनरशिप, साइन की 38 अरब डॉलर की डील; OpenAI को मिलेंगी Nvidia की चिप्स
अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) ने OpenAI के साथ 38 अरब डॉलर की डील साइन की है, जिसके तहत कंपनी Nvidia जीपीयू चिप्स के जरिए OpenAI को कंप्यूटिंग पावर देगी. यह साझेदारी सात साल तक चलेगी और 2026 के अंत तक इसकी पूरी क्षमता उपलब्ध हो जाएगी. डील की घोषणा के बाद अमेजन के शेयरों में 4.5 फीसदी की तेजी आई.
OpenAI Deal: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक बड़ी डील सामने आई है. अमेजन की क्लाउड यूनिट Amazon Web Services (AWS) ने OpenAI के साथ 38 अरब डॉलर की डील साइन की है. इस समझौते के तहत अमेजन, OpenAI को Nvidia के जीपीयू चिप्स और क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा. यह साझेदारी अगले सात साल तक चलेगी. डील की घोषणा के बाद अमेजन के शेयरों में फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
OpenAI को मिलेगी अमेजन की क्लाउड पावर
इस समझौते के तहत OpenAI को अमेजन वेब सर्विसेज के माध्यम से लाखों Nvidia जीपीयू चिप्स की सुविधा मिलेगी. यह डील OpenAI के बढ़ते AI मॉडल्स की कंप्यूटिंग जरूरतों को पूरा करेगी. कंपनी 2026 के अंत तक इस पूरी क्षमता का उपयोग शुरू कर देगी और इसके बाद इसे और बढ़ाने का विकल्प भी रहेगा.
अमेजन के शेयरों में आई उछाल
डील के बाद अमेजन के शेयर सोमवार को न्यूयॉर्क मार्केट में 4.5 फीसदी की तेजी के साथ 255.29 डॉलर पर पहुंच गए. वहीं Nvidia के शेयर भी 3.3 फीसदी बढ़कर 209.20 डॉलर पर बंद हुए. निवेशकों ने इस साझेदारी को अमेजन की क्लाउड पोजीशन को मजबूत करने वाला कदम माना है.
OpenAI की साझेदारी
OpenAI पहले से माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल और गूगल के साथ भी क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर साझेदारी कर चुका है. माइक्रोसॉफ्ट के साथ इसका 250 अरब डॉलर, ओरेकल के साथ 300 अरब डॉलर और गूगल के साथ एक बड़े पैमाने पर समझौता है. इसके अलावा OpenAI ने CoreWeave नामक कंपनी के साथ भी 22.4 अरब डॉलर की डील की है.
AWS की ग्लोबल पहुंच से मिलेगा फायदा
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के अनुसार, अमेजन की ग्लोबल डेटा सेंटर नेटवर्क के जरिए OpenAI को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सर्विस का विस्तार करने में मदद मिलेगी. AWS की यह साझेदारी OpenAI को भरोसेमंद और बड़े स्तर पर कंप्यूटिंग क्षमता उपलब्ध कराएगी, जो इसके AI मॉडल्स के ट्रेनिंग और आपरेशन के लिए जरूरी है.
सैम ऑल्टमैन ने कही यह बात
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि बड़े पैमाने पर AI को स्केल करने के लिए विश्वसनीय कंप्यूटिंग की जरूरत होती है. AWS के साथ हमारी साझेदारी अगली AI पीढ़ी के विकास में अहम भूमिका निभाएगी और एडवांस AI को हर व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद करेगी.
एंथ्रॉपिक में भी अमेजन की बड़ी हिस्सेदारी
अमेजन पहले से ही AI कंपनी Anthropic का एक बड़ा निवेशक है. हाल ही में अमेजन ने अपने Trainium2 AI चिप्स से संचालित डेटा सेंटर एंथ्रॉपिक के लिए तैयार किया है. गूगल भी एंथ्रॉपिक को 1 मिलियन AI चिप्स उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुका है, जिसकी डील की कीमत दर्जनों अरब डॉलर है.
Latest Stories
US की टैरिफ राहत से भारत की बढ़ेगी कमाई! ‘एक्सपोर्ट में 2.5 से 3 अरब डॉलर तक की बंपर बढ़त संभव’- FIEO
लगातार गिरावट के बाद रुपया पकड सकता है रफ्तार, Jefferies ने कहा अब नीचे जाने की गुंजाइश कम
Infosys ने सितंबर तिमाही का बोनस किया जारी, कई कर्मचारियों को मिला 75% से 83% तक का पेआउट
