कौन हैं अरबपति पंकज ओसवाल जिसने खुद को किया कैद, बेटी जेल में है बंद
पंकज ओसवाल की बेटी वसुंधरा ओसवाल को 1 अक्टूबर को युगांडा में पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में लिया था. अरबपति पंकज ओसवाल, बेटी वसुंधरा के जेल जाने के लिए खुद को जिम्मेदार मान रहे है. ऐसे में पंकज ओसवाल और उनकी पत्नी राधिका ओसवाल ने अपनी बेटी की रिहाई कराने के लिए खुद को कैद कर लिया है.
भारतीय मूल के अरबपति पंकज ओसवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. वे लगातार अपनी बेटी को युगांडा के जेल से रिहा करने की कोशिशों में जुटे हैं. दरअसल, पंकज ओसवाल की बेटी वसुंधरा ओसवाल को 1 अक्टूबर को युगांडा में पुलिस ने हिरासत में लिया था. अरबपति पंकज ओसवाल अपनी बेटी वसुंधरा के जेल जाने के लिए खुद को जिम्मेदार मान रहे हैं. ऐसे में पंकज ओसवाल और उनकी पत्नी राधिका ओसवाल ने अपनी बेटी की रिहाई कराने के लिए खुद को कैद कर लिया है.
क्या है मामला ?
वसुंधरा ओसवाल को 1 अक्टूबर को युगांडा में पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में लिया था. पुलिस अधिकारियों का यह दावा है कि यह एक लापता व्यक्ति से संबंधित जांच है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वसुंधरा को शेफ की हत्या और उसके अपहरण के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
दूसरी तरफ परिवार का दावा है कि ये सभी आरोप झूठे हैं. साथ ही उनके परिवार ने बताया कि जिस व्यक्ति पर उनका अपहरण करने का आरोप है, वह तंजानिया में जीवित है. बता दें वसुंधरा तीन साल से युगांडा में थीं, जहां वे एक फैक्ट्री तैयार करने के सिलसिले से रुकी हुई थीं.
1 अक्टूबर को वसुंधरा ओसवाल फैक्ट्री का दौरा कर रही थी. तब उन्हें पूछताछ के बहाने हथियारबंद लोगों ने उठा लिया. वसुंधरा के परिवार का कहना है कि हिरासत अवैध है. वसुंधरा को बिना वारंट के गिरफ्तार किया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो से यह मालूम होता है कि वसुंधरा ओसवाल को बहुत ही खराब हालत में रखा गया है. उन्हें नहाने नहीं दिया गया है और खाने-पीने के लिए भी नहीं दिया गया है.
युगांडा नहीं जा सकते पंकज ओसवाल
वसुंधरा ओसवाल की छोटी बहन रिद्धि ओसवाल ने मीडिया को बताया कि उनके माता-पिता अफ्रीका नहीं जा पा रहे हैं. उनकी छोटी बेटी बताती हैं कि अगर वे वहां गए तो भ्रष्ट अधिकारी उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लेंगे. ऋद्धि ओसवाल ने आगे बताया कि अगर मेरे माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया तो वे मेरी बहन के लिए लड़ नहीं पाएंगे. उन्होंने बाहरी दुनिया से संपर्क तोड़ दिया है. वो दोनों सिर्फ उन्हीं लोगों से बातचीत कर रहे हैं, जो वसुंधार को जेल से रिहा कराने में उनकी मदद कर सकते हैं. फिलहाल ऋद्धि ही घर परिवार और कारोबार को देख रही हैं.
संयुक्त राष्ट्र में अपील
वसुंधरा की रिहाई को लेकर परिवार ने पूरे एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भी अपील की है. इसके साथ ही युगांडा सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है. यहीं नहीं ओसवाल ने युगांडा के राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बेटी की रिहाई की मांग की है.
कौन हैं पंकज ओसवाल
पंकज ओसवाल एक भारतीय बिजनेसमैन हैं. वे पर्थ स्थित कंपनी बुरुप होल्डिंग्स लिमिटेड के अध्यक्ष और संस्थापक रहे हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी लिक्विड अमोनिया उत्पादन कंपनियों में से एक है. ओसवाल की अनुमानित संपत्ति 3 अरब डॉलर से अधिक है.