ड्रोन बनाते हैं तुर्की राष्ट्रपति के दामाद, बेटी भी निशाने पर; भारत की इस कंपनी से क्या है नाता?

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन की बेटी सुमैया अर्दोआन को लेकर भारत में विवाद हो रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि सुमेये का संबंध सेलेबी एविएशन इंडिया नाम की कंपनी से है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारत सरकार ने सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी. इसका कारण भारत और तुर्की के बीच तनाव है.

Celebi Aviation Controversy: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन की बेटी सुमैया अर्दोआन को लेकर भारत में विवाद हो रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि सुमेये का संबंध सेलेबी एविएशन इंडिया नाम की कंपनी से है. यह भारत के हवाई अड्डों पर सेवाएं देती है. लेकिन कंपनी ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. लेकिन इस बीच अर्दुआन के दामाद सेल्जुक बायरकटार का ड्रोन कनेक्शन सामने आया है. सेल्जुक ड्रोन कंपनी के मालिक हैं और फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भी उनका नाम है. ऐसे में अब तुर्की को लेकर भारत में विवाद बढ़ता जा रहा है.

इस बीच अर्दुआन की बेटी सुमैया और भारत में काम करने वाली तुर्की कंपनी सेलेबी एविएशन का कहना है कि उनकी मालिक सुमेये नहीं, बल्कि सेलेबी ओलु परिवार के लोग कैन सेलेबी ओलु और कैनन सेलेबी ओलु हैं. ऐसे में आइए जानते है कि कौन है तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन का परिवार, क्यों उनकी बेटी निशाने पर हैं. और उनके दामाद का ड्रोन से क्या कनेक्शन है.

कौन है तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन का परिवार

रेजेप तईप अर्दोआन का जन्म 26 फरवरी 1954 को इस्तांबुल में हुआ. उनके परिवार की जड़ें तुर्की के रिजे से हैं. उनकी पत्नी का नाम एमीन गुलबरन है. इनसे उनकी शादी साल 1978 में हुई. उनके चार बच्चे हैं. दो बेटे (अहमेट बुराक और नेकमेटिन बिलाल) और दो बेटियां (एसरा और सुमैया). सुमैया अर्दोआन इन दिनों निशाने पर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि सुमेये का संबंध सेलेबी एविएशन इंडिया नाम की कंपनी से है. हालांकि कंपनी ने इस दावों को खारिज किया है.

ड्रोन बनाते है अर्दोआन के दामाद, अमीरों की लिस्ट में शामिल

सेल्जुक बायरकटार तुर्की की रक्षा कंपनी बायकर के चेयरमैन और राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन के दामाद है. ये फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में शामिल है. तुर्की से 27 अरबपति इस सूची में भी हैं. सेल्ज़ुक का नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर है, और वे 2,410वें स्थान पर हैं. बायरकटार की दौलत में इजाफा सैन्य ड्रोन से हुई है. सेल्जुक के पास बायकर की 52.5% हिस्सेदारी है. कंपनी उनके पिता ने साल 1984 में शुरू की थी. सेल्जुक ने साल 2016 में एर्दोआन की बेटी सुमेये से शादी की.

सेलेबी एविएशन ने क्या कहा?

सेलेबी एविएशन ने कहा कि वे तुर्की की कंपनी नहीं हैं. उनकी मूल कंपनी का 65% हिस्सा कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, यूएई और यूरोप के निवेशकों के पास है. बाकी हिस्सा नीदरलैंड की एक कंपनी और जर्सी नामक जगह के एक फंड के पास है. कंपनी ने साफ किया कि वे किसी भी देश की सरकार या राजनीति से जुड़े नहीं हैं और पूरी पारदर्शिता के साथ काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से पहले ट्रंप परिवार और मुनीर में सीक्रेट क्रिप्टो डील, बेटा दामाद सब शामिल, अब हो रही पड़ताल

क्या है पूरा मामला?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारत सरकार ने सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी. इसका कारण भारत और तुर्की के बीच तनाव है. तुर्की ने हाल ही में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन किया था. इसके बाद भारत ने सेलेबी की दिल्ली हवाई अड्डे पर कार्गो सेवाओं की अनुमति खत्म कर दी.

नौ बड़े हवाई अड्डों पर देती है सेवाएं

सेलेबी एविएशन भारत के नौ बड़े हवाई अड्डों जैसे दिल्ली, मुंबई और चेन्नई और हवाई अड्डे की अन्य सेवाएं देती है. कंपनी का कहना है कि वे भारत के सभी नियमों का पालन करते हैं और उनकी सुविधाओं की जांच सीआईएसएफ, बीसीएएस और एएआई जैसी संस्थाएं नियमित रूप से करती हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के इन 9 ‘वॉरेन बफेट’ के डूबे 14,474 करोड़, जानें रेखा झुनझुनवाला समेत इन दिग्‍गजों को किसने दिया झटका