कौन बनाता है बुलडोजर, जानें कीमत और किसका चलता है सिक्का

बुलडोजर के कई प्रकार होते है. इसे छोटे, मध्यम से लेकर बड़े आकार में डिजाइन किया जाता है. बुलडोजर तीन प्रकार के होते हैं. बुलडोजर को बनाने की बात करें तो इसे कई कंपनियां बनाती है.

कौन बनाता है बुलडोजर Image Credit: Internet

भारत में बुलडोजर का जिक्र किसी न किसी रूप में हो ही जाता है. खास तौर पर राजनीतिक गलियारों में तो हर रोज ही होता है. इन सब के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को निर्देश दिया कि बुलडोजर एक्शन करने से पहले 15 दिन का पूर्व नोटिस देना अनिवार्य है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटिस मालिक को रजिस्टर्ड डाक से भेजा जाएगा. इसके अलावा बुलडोजर एक्शन की वीडियोग्राफी की भी करनी होगी. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि बुलडोजर को कौन बनाता है. इस सेक्टर में किसका सिक्का चलता है. आखिर इसकी कीमत कितनी है.

बुलडोजर के कई प्रकार होते है. यह छोटे, मध्यम से लेकर बड़े आकार में डिजाइन किया जाता है. बुलडोजर तीन प्रकार के होते हैं. पहला मिनी बुलडोजर, दूसरा व्हील बुलडोजर और तीसरा क्रॉलर बुलडोजर है. बुलडोजर को बनाने की बात करें तो इसे कई कंपनियां बनाती है. इसमें टॉप कंपनियां कुछ इस प्रकार है-

Tata Hitachi

Tata Hitachi के बारे में हम से अधिकतर लोग परिचित होंगे. यह बुलडोजर बनाने में टॉप कंपनियों में से एक है. यह हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी कंपनी लिमिटेड और टाटा मोटर्स लिमिटेड के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. इसे धारवाड़, कर्नाटक,खड़गपुर और पश्चिम बंगाल में तैयार किया जाएगा.

ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर

BEML Limited

BEML ‘शेड्यूल ‘A’ कंपनी है जो रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंदर काम करती है. इसका ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है. वहीं कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) में manufacturing plant हैं. कंपनी साल 1964 से लगातार बुलडोजर बना रही है.

JCB India Limited

जब भी बुलडोजर का नाम आता है तो JCB का नाम आता ही है. JCB बुलडोजर का पर्यायवाची बन गया है. इसे साल 1979 में एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में शुरू किया गया था. यह नई दिल्ली के पास बल्लभगढ़ में स्थित है.

ACE Construction Equipment

ACE कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट टॉप बुलडोजर निर्माताओं में से एक है. कंपनी अपने बेहतरीन मशीन डिजाइन के लिए जानी जाती है.

ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत

Mahindra Construction Equipment

महिंद्रा कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक फेमस ब्रांड है. कंपनी के पास पुणे के चाकन में एक आधुनिक manufacturing plant है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसे खूब पसंद किया जाता है.

कितनी है कीमत?

भारत में बुलडोजर की कीमतें अलग-अलग मॉडलों और ब्रांडों पर निर्भर करती हैं. कैट बुलडोजर की कीमत लगभग 1.25 करोड़ से 1.52 करोड़ रुपये तक होती है. यूज्ड बुलडोजर की कीमत 62 लाख से 88.7 लाख रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा, बेमल डी80ए8 डोजर किराये पर लेने की कीमत लगभग 1,800 रुपये प्रति महीने हो सकती है.