Bank Holiday: 19 जुलाई 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
अगर आप इस शनिवार यानी 19 जुलाई को बैंक जाकर अपना कोई बैंक से जुड़ा काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लीजिए कि आपका नजदीकी बैंक खुला है या बंद. भारत में बैंक कब बंद रहते हैं, यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कैलेंडर के अनुसार तय होता है. आमतौर पर बैंकों की छुट्टी हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को होती है.

Bank Holiday: भारत में बैंक कब बंद रहते हैं, यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कैलेंडर के अनुसार तय होता है. आमतौर पर बैंकों की छुट्टी हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को होती है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर खास त्योहारों या वजहों से भी बैंक बंद रहते हैं. ऐसे में अगर आप इस शनिवार यानी 19 जुलाई को बैंक जाकर अपना कोई बैंक से जुड़ा काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लीजिए कि आपका नजदीकी बैंक खुला है या बंद.
19 जुलाई 2025 को बैंक खुला है या बंद?
19 जुलाई को बैंक खुले रहेंगे क्योंकि आज तीसरा शनिवार है और इस दिन बैंक आमतौर पर बंद नहीं रहते. हालांकि त्रिपुरा राज्य में आज केर पूजा त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे. केर पूजा यहां का स्थानीय त्योहार है. त्रिपुरा में मनाए जाने वाले केर पूजा त्योहार के लिए राजधानी अगरतला समेत पूरे प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. यह त्योहार क्षेत्र के संरक्षक देवता केर को समर्पित है, जो आपदाओं और बाहरी खतरों से रक्षा करते हैं.
जुलाई 2025 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
- 19 जुलाई — केर पूजा के अवसर पर त्रिपुरा में मनाए जाने वाले केर पूजा त्योहार के लिए अगरतला में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा सभी राज्यों में तीसरे शनिवार होने के कारण बैंक बंद नहीं रहेंगे.
- 26 जुलाई — चौथे शनिवार के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
- 27 जुलाई — पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
- 28 जुलाई — द्रुक्पा त्से-जी — गंगटोक में बैंक द्रुक्पा त्से-ज़ी के लिए बंद रहेंगे, यह एक बौद्ध फेस्टिवल है जो तिब्बती चंद्र कैलेंडर के छठे महीने के चौथे दिन पड़ता है. यह दिन भगवान बुद्ध के पहले उपदेश का प्रतीक है.
छुट्टी के दौरान बैंकिंग का काम कैसे निपटाएं?
वैसे तो बैंक बंद होने के बावजूद बैंकिंग का काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. मोबाइल और नेट बैंकिंग के ज़रिए आप बैलेंस चेक, पैसा ट्रांसफर और बिल का पेमेंट आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा आप एटीएम की मदद से कैश जमा और निकासी का काम 24×7 घंटे कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- FDI में गिरावट से चिंतित सरकार, Niti Aayog ने चीनी कंपनियों को निवेश में छूट का दिया प्रस्ताव
Latest Stories

YES Bank Q1 नतीजे, 59% उछाल के साथ नेट प्रॉफिट 801 करोड़; NIM बढ़कर 2.5% हुआ

वेदांता पर विदेशी फर्म की रिपोर्ट को पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने बताया भ्रामक, बोले- वायसरोय की रिपोर्ट भरोसे लायक नहीं

सोने की कीमत में फिर दिखी तेजी, प्रतिग्राम 49 रुपये बढ़ा, जानें अपने शहर का रेट
