विप्रो का मुनाफा 26 फीसदी बढ़ा, मार्च तिमाही में 22,504 करोड़ रहा रेवेन्यू
Wipro Q4 Results 2025: विप्रो ने चौथी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 26 फीसदी की जोरदार ग्रोथ दर्ज की गई. हालांकि, रेवेन्यू में केवल 1 फीसदी की वृद्धि हुई. कंपनी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में आईटी सर्विसेज के रेवेन्यू में गिरावट आएगी.

Wipro Q4 Results 2025: देश की टॉप आईटी कंपनियों में से एक विप्रो ने मार्च तिमाही के अपने वित्तीय आंकड़े जारी कर दिए हैं. विप्रो ने बुधवार को मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में 3,570 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है. यह एक साल पहले की समान तिमाही के 2,835 करोड़ रुपये से 26 फीसदी अधिक है. यह मुनाफा बाजार की 3,290 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है. तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि के 22,208 करोड़ रुपये की तुलना में 1 फीसदी बढ़कर 22,504 करोड़ रुपये हो गया.
आईटी सर्विस रेवेन्यू में गिरावट
चौथी तिमाही में आईटी सेवा सेगमेंट का रेवेन्यू 2,596.5 मिलियन डॉलर रहा, जो तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 1.2 फीसदी और साल-दर-साल (YoY) 2.3 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. कॉन्सटैंट करेंसी के संदर्भ में, आईटी सर्विस रेवेन्यू में तिमाही-दर-तिमाही 0.8 फीसदी और साल-दर-साल 1.2 फीसदी की गिरावट आई है. क्रमिक आधार पर, रेवेन्यू में मामूली 0.8 फीसदी की वृद्धि हुई. टैक्स के बाद मुनाफा पिछली दिसंबर तिमाही में पोस्ट किए गए 3,354 करोड़ रुपये से 6 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही आधार पर बढ़ा है.
कंपनी ने हासिल की बड़ी डील
विप्रो के सीईओ और एमडी श्रीनि पल्लिया ने कहा कि हमने वित्त वर्ष 25 को दो बड़ी डील हासिल की, बड़ी डील बुकिंग में बढ़ोतरी और हमारे टॉप अकाउंट्स में वृद्धि के साथ क्लोज किया. तिमाही के दौरान कुल बुकिंग 3,955 मिलियन डॉलर रही, जो कॉन्सटैंट करेंसी में तिमाही दर तिमाही 13.4 फीसदी अधिक है. बड़ी डील बुकिंग 1,763 मिलियन डॉलर रही, जो कॉन्सटैंट करेंसी के लिहाज से सालाना आधार पर 48.5 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है.
ऑपरेशनल मार्जिन
चौथी तिमाही में आईटी सर्विसेज का ऑपरेशनल मार्जिन सालाना आधार पर 1.1 फीसदी बढ़कर 17.5 फीसदी हो गया, लेकिन तिमाही आधार पर स्थिर रहा. आईटी सर्विस सेगमेंट का रेवेन्यू तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर 1.2 फीसदी और साल-दर-साल आधार पर 2.3 फीसदी घटा. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए आईटी सर्विसेज ऑपरेशनल मार्जिन 17.5 फीसदी रहा, जो तिमाही-दर-तिमाही स्थिर रहा और साल-दर-साल आधार पर 1.1 फीसदी बढ़ा.
यह भी पढ़ें: चीन पर लगे 245 फीसदी टैरिफ का आ गया ब्रेकअप, जानें- ट्रंप का ड्रैगन पर बदले वाला दांव
Latest Stories

अडानी को हराकर 17000 करोड़ में वेदांता ने खरीदी JAL, अधिग्रहण की योजना को CCI ने दी मंजूरी

IMF ने माना Trump Tariffs से नहीं झुकेगा भारत, GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, मजबूती के पीछे बताई ये वजह

RBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया, अब बगैर इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंट, जानिए पूरी जानकारी
