Zomato से खाना मंगाना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने त्‍योहारी सीजन में बढ़ाई प्‍लेटफॉर्म फीस

जोमैटो ने फूड डिलीवरी से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन में 10 रुपये प्रति ऑर्डर प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने का फैसला किया है. जोमैटो ने अपने एप के जरिए एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की पुष्टि की है.

जोमैटो से खाना मंगाना हुआ महंगा Image Credit: GettyImages

गुरुग्राम स्थित जोमैटो ने इस त्योहारी सीजन के देखते हुए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन में 10 रुपये प्रति ऑर्डर प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने का फैसला किया है. जोमैटो ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी. कंपनी ने पहले भी अपने प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी की थी.

जोमैटो ने इस त्योहारी सीजन में अपनी फूड डिलीवरी चार्ज को बढ़ाने का फैसला लिया है. जोमैटो ने अपने एप के जरिए एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की पुष्टि की है. कंपनी ने कहा कि हम अपनी सर्विस को मेंटेन करने के लिए डिलीवरी चार्ज को बढ़ा रहे हैं. जोमैटो पहले फूड डिलीवरी करने के लिए प्रति ऑर्डर 7 रुपये लेता था. अब उसे बढ़ाकर के 10 रुपये कर दिया है.

पहले भी बढ़ाई थी प्लेटफॉर्म फीस

जोमैटो ने पहली बार प्लेटफॉर्म फीस को 2023 में बढ़ाया था. कंपनी ने प्रति ऑर्डर 2 रुपये फ्लैट लेवी के रूप में पेश किया था और बाद में उसे साथ-साथ बढ़ाया. फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने भी लेवी पर सबसे पहले चार्ज तय किया था और बाद में फीस बढ़ाकर के 7 रुपये कर दिया है.

क्या है प्लेटफॉर्म फीस

प्लेटफॉर्म फीस किसी भी फूड को ऑर्डर करने पर लगने वाली वह फीस है. जो कि होटल फीस, डिलीवरी फीस और जीएससी  के अलग है. प्लेटफॉर्म फीस पर 18 फीसदी की जीएसटी लगता है. इस सेक्टर पर नजर रखने वाले लोगों के अनुसार, जोमैटो की ओर से प्रतिदिन 20 से 30 लाख ऑर्डरों की डिलीवरी की जाती है. इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी को प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने से काफी मुनाफा होगा.

जोमैटो का चार्ट

अगर जोमैटो के शेयर के बारे में बात करें तो शेयर फिलहाल 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार करता दिख रहा है. लेकिन अभी इसने 200 मूविंग एवरेज नहीं तोड़ा है. पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन शेयर ने अपने 100 दिन मूविंग एवरेज ( EMA ) पर सपोर्ट लिया है. जो इसके लिए पॉजिटिव संकेत है. लेकिन अगर इस लेवल को होल्ड करने में सफल नहीं हुआ तो शेयर 230 रुपये का लेवल दिखा सकता है. अभी इसका RSI 26 के आस-पास जो यह इंगित करता है कि शेयर ओवरसोल्ड जोन में है.