
आधार के बाद अब गेम चेंजर साबित होगा UDIS, सभी डॉक्युमेंट में एक साथ बदल जाएगा नाम नंबर
अगर आपको अपने जरूरी दस्तावेजों में नाम या मोबाइल नंबर बदलवाना है. लेकिन, अब तक इस वजह से कतरा रहे हैं, क्योंकि यह प्रक्रिया बेहद जटिल और थका देने वाली है. आपने यह काम अब तक टालकर स्मार्ट डिसिजन लिया है. क्योंकि, अब यह काम बेहद आसानी से होगा और थकाने वाला तो बिलकुल भी नहीं होगा. केंद्र सरकार आधार की तर्ज पर अब पहचान से जुड़ी एक नई व्यवस्था पर काम कर रही है. इस व्यवस्था के तहत कोई भी जरुरी Documents मसलन, आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड में अगर आपको अपने नाम, नंबर या पते से जुड़े बदलाव कराने हैं. खासतौर पर अगर इन दस्तावेजों में अगर कुछ गलतियां हैं, जिन्हें दुरुस्त कराना है या उसे अपडेट कराना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. असल में सरकार जल्द ही एक ऐसा डिजिटल सिस्टम लॉन्च करने जा रही है, जिससे एक ही जगह आपके सभी जरूरी पहचान पत्र अपडेट हो जाएंगे. अब कितने दिन के भीतर जानकारी अपडेट हो जाएगी. कब होगी इसकी लॉन्चिंग. पोर्टल कैसे करेगा काम. इसके अलावा नया पहचान-पत्र कैसे मिलेगा? देखिय ये यह वीडियो इसमें ये सभी जानकारी मिलेंगी.