
सरकार ने कर दिया बैंकों के साथ खेल, इस साल नहीं होगें बैंकों के 5 डे वर्किंग
बैंकों की लंबे समय से चली आ रही हफ्ते में 5 डे वर्किंग डिमांड को सरकार ने फिर से ठंडे बस्ते में डाल दिया है. हालांकि सरकार के इस फैसले से बैंककर्मियों को झटका जरूर लगा है. लेकिन आम आदमी के लिए यह राहत की खबर है. बैंकों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि सरकार उन्हें लेकर कड़े फैसले ले सकती है. सूत्रों के मुताबिक सरकार बैंकों की इस मांग को लेकर राजामंद होने के मूड में नहीं है और मौजूदा फाइनेंशियल इयर में बैंकों की इस मांग को मानने से इंकार कर दिया है.
दरअसल, वित्त मंत्रालय ने संकेत दिया है कि 2025-26 में बैंकों के लिए हफ्ते में 5 दिन काम करने की नीति लागू नहीं की जाएगी. यह फैसला बैंकिंग सेवाओं में रुकावट की आशंका के चलते लिया गया है. एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने कहा कि भारतीय बैंक संघ (IBA) से बातचीत जारी है, लेकिन फिलहाल पांच दिन का बैंकिंग वीक लागू होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बदलाव खासतौर पर शनिवार को बैंकिंग सेवाओं पर असर डाल सकता है, क्योंकि बहुत से ग्राहक शनिवार को ही ब्रांच जाकर अपने जरूरी काम निपटाते हैं.