SBI ने निवेशकों को दी बड़ी चेतावनी, निवेश से पहले रहें सतर्क!

Social Media पर बड़े पैमाने पर फर्जी खबरों का जमावड़ा लगा रहता है. अगर इन फर्जी खबरों के झांसे में आते हैं तो आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकते हैं. अब देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी फर्जी वीडियो को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. अगर आप एसबीआई की किसी स्कीम में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको पहले बैंक की इस चेतावनी को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए. क्या है SBI की बड़ी वॉर्निंग? कैसे आप सोशल मीडिया स्कैम से बच सकते हैं? जानने के लिए देखें Video.

दरअसल, देश में सोशल मीडिया के जरिए कई बार लोगों को किसी स्कीम में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. ऐसे में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने फर्जी वीडियो को लेकर चेतावनी जारी की है. अगर आप एसबीआई की किसी भी स्कीम में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पहले इस चेतावनी को बढ़ लेना चाहिए, नहीं तो आप ठगी के शिकार भी हो सकते हैं.