ऐसा होगा भारत का पांचवी पीढ़ी फाइटर जेट AMCA, राफेल से भी ज्यादा पावरफुल; चीन को सीधी चुनौती

भारत ने अपने पहले पांचवी पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर जेट AMCA को विकसित करने के लिए मंजूरी दे दी है. यह विमान अत्याधुनिक तकनीकों जैसे स्टेल्थ डिजाइन, सुपरक्रूज, और इंटरनल वेपन बे से लैस होगा. 2024 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य 2035 तक तैयार करना है. यह चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों को जवाब देने और भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

भारत ने अपने पहले पांचवी पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर जेट AMCA को विकसित करने के लिए मंजूरी दे दी है. Image Credit:

AMCA 5th generation fighter Jet: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के पांचवी जनरेशन स्टेल्थ फाइटर जेट एडवांस मीडियम कमबैट एयरक्राफ्ट के एग्जीक्यूशन फ्रेमवर्क यानी कि इसे बनाने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही देश के पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने का काम शुरू हो गया है. इसको बनाने का जिम्मा एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) को मिला है, जो निजी कंपनियों के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेगी. यह प्रोजेक्ट ना सिर्फ देश को स्टेल्थ एयरक्राफ्ट देगा बल्कि भारत की आत्मनिर्भरता को भी गति देगा.

कब तक बनेगा यह फाइटर जेट्स

AMCA भारत का अपना स्वदेशी पांचवी पीढ़ी का फाइटर जेट्स होगा. यह विमान स्टेल्थ टेक्नोलॉजी से लैस होगा और मल्टीरोल कैपेसिटी वाला जेट्स है. इसमें सेंसर फ्यूजन, इंटरनल वेपन बे, सुपरक्रूज कैपेसिटी और एडवांस एवियोनिक्स जैसे टेक्नोलॉजी है. इस परियोजना को 2024 में शुरू किया गया था और उम्मीद की जा रही है कि इसे बनाने में 10 साल का समय लगेगा.

चीन को मिलेगा जवाब

भारत का यह प्रोजेक्ट पाकिस्तान और चीन से मिल रही चुनौती को मद्देनजर बहुत ही जरूरी है. क्योंकि चीन पहले ही पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान J-20 का निर्माण कर चुका है और इसे अपनी सेना में ही उपयोग कर रहा है. उसने यह एडवांस फाइटर जेट्स पाकिस्तान को भी दे रखा है. हाल ही में हुए भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष में भी इस फाइटर जेट्स ने सुर्खियां बटोरी है. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने इसका प्रयोग करके भारत के फाइटर जेट्स को मार गिराया, हालांकि भारत सरकार इन दावों को खारिज कर चुकी है.

अभी राफेल है सबसे एडवांस जेट

अभी भारत के पास सबसे एडवांस फाइटर जेट्स 4.5 जनरेशन के राफेल है. भारत की सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट्स की कमी महसूस की जा रही है. अभी फिलहाल अमेरिका, चीन, रूस ही ऐसे देश हैं जो कि पांचवी जनरेशन के फाइटर जेट्स बनाते हैं. अमेरिका ने भारत को अपनी पांचवी पीढ़ी का फाइटर जेट्स F-35 बेचने की बात कही है लेकिन अभी तक भारत सरकार ने इस बारे में कुछ साफ नहीं किया है कि वह ये जेट्स खरीदेगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- इन दो लोगों ने बनाया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का logo… सिर्फ 45 मिनट में हुआ तैयार, अब तो पाकिस्तान भी है कांपता

एयर डिफेंस में भारत ने दिखाया दम

हाल ही में हुए पाकिस्तान के साथ संघर्ष में दुनिया ने मेड इन इंडिया एयर डिफेंस का दम देखा. रूस के S-400 के साथ मिलकर भारत के आकाश मिसाइल सिस्टम और आकाशतीर ने पाकिस्तान के सभी टारगेट को मार गिराया था. पिछले कुछ वर्षों में भारत का जोर ज्यादा से ज्यादा हथियार देश में बनाने पर है जिससे अन्य देशों पर निर्भरता खत्म हो सके. फिलहाल भारत दुनिया का सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाला देश है.