इन दो लोगों ने बनाया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का logo… सिर्फ 45 मिनट में हुआ तैयार, अब तो पाकिस्तान भी है कांपता
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई. इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस ऑपरेशन के साथ एक खास लोगो भी बनाया गया. यह दुख और न्याय की भावना को दर्शाता है. ये लोगो काफी वायरल हुआ. लोगों ने इसे खूब शेयर किया.

Operation Sindoor Logo: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई. इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस ऑपरेशन के साथ एक खास लोगो (Logo) भी बनाया गया. यह दुख और न्याय की भावना को दर्शाता है. ये लोगो काफी वायरल हुआ. लोगों ने इसे खूब शेयर किया. लेकिन क्या आप जानते है कि इस लोगों को किसने डिजाइन किया था. आइए विस्तार से जानते है.
किसने डिजाइन किया ऑपरेशन सिंदूर का लोगो
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के लोगो को आर्मी के दो जवानों ने ही बनाया था. इनका नाम लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह है. लोगो में ऑपरेशन सिंदूर का नाम बड़े अक्षरों में लिखा है. इसमें एक ‘O’ को लाल सिंदूर की कटोरी की तरह दिखाया गया है, जो बिखर गया है. यह बिखरा सिंदूर उन हिंदू महिलाओं का प्रतीक है, जिनके पति पहलगाम हमले में शहीद हुए. हिंदू परंपरा में सिंदूर विवाहित महिलाओं के लिए उनके पति की लंबी उम्र का प्रतीक होता है. इस लोगो को महज 45 मिनट में तैयार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें- भारत के S-400 की ताकत से डरा पाकिस्तान, चीन के हथियार फेल होने के बाद तुर्की की शरण में पहुंचा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी थी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखने की मंजूरी दी. यह नाम पहलगाम हमले के बाद विधवा हुई नवविवाहिताओं के दुख को दर्शाता है. पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर में एक रैली में कहा, “दुनिया और भारत के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है. मेरा दिमाग ठंडा है लेकिन मेरे खून में अब गर्म सिंदूर दौड़ रहा है.”
ये भी पढ़े: पुलवामा-मुंबई-अक्षरधाम हमले में शामिल 3 आतंकियों पर भारत का शिकंजा ,UN में लाएगा प्रस्ताव, पाक है ठिकाना
इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी हुए थे ढेर
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े ठिकाने जैसे बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, कोटली और सियालकोट को पूरी तरह नष्ट कर दिए गए. मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के करीबी और परिवार वाले भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- भारत के वार से घायल पाक, चीन के कंधे पर बैठ अब परमाणु हथियार को कर रहा अपग्रेड; अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा
Latest Stories

टैरिफ पर नहीं बन पाई सहमति! अगस्त में भारत आएगी अमेरिकी टीम, जानें डिटेल्स

जगदीप धनखड़: किसान पुत्र से उपराष्ट्रपति तक के सफर में साहस और संघर्ष बने हमसफर…

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों के चलते छोड़ा पद
