पुलवामा-मुंबई-अक्षरधाम हमले में शामिल 3 आतंकियों पर भारत का शिकंजा ,UN में लाएगा प्रस्ताव, पाक है ठिकाना
भारत जल्द ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में तीन आतंकवादियों के खिलाफ प्रस्ताव लाएगा. ये आतंकवादी भारत में हमलों में शामिल थे और माना जाता है कि वे पाकिस्तान में छिपे हैं. ये तीन आतंकवादी मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर, अली काशिफ जन (जैश-ए-मोहम्मद), और यूसुफ मुजम्मिल भट (लश्कर-ए-तैयबा) हैं.

India in UNSC: आतंकवाद के खिलाफ भारत पाकिस्तान की एक और पोल खोलने जा रहा है. भारत जल्द ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में तीन आतंकवादियों के खिलाफ प्रस्ताव लाएगा. ये आतंकवादी भारत में आतंकी हमलों में शामिल थे और माना जाता है कि वे पाकिस्तान में छिपे हैं. ये तीन आतंकवादी मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर, अली काशिफ जन (जैश-ए-मोहम्मद), और यूसुफ मुजम्मिल भट (लश्कर-ए-तैयबा) हैं.
भारतीय एजेंसियों के अनुसार, ये आतंकवादी साल 2019 के पुलवामा हमले, 2016 के पठानकोट हमले, 2008 के मुंबई हमले, 2002 के अक्षरधाम हमले, 2005 के बैंगलोर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस हमले और 2006 के मुंबई ट्रेन धमाकों में शामिल थे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में इनके खिलाफ डिजिटल सबूत मिले हैं. इन तीनों को साल 2020 से साल 2022 के बीच गैरकानूनी गतिविधियों के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था.
मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर
42 साल का आलमगीर पाकिस्तान के पंजाब के बहावलपुर का रहने वाला है. वह जैश-ए-मोहम्मद का सीनियर नेता है और साल 2019 के पुलवामा हमले में शामिल था. वह पाकिस्तान से फंड इकट्ठा करता है और कश्मीर में आतंकवादियों को पैसे भेजता है. वह अफगान आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने और जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना पर हमले की योजना बनाने में भी शामिल है.
अली काशिफ जन
अली काशिफ जन पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के चरसड्डा का रहने वाला है. वह जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर है और साल 2016 के पठानकोट वायुसेना स्टेशन हमले का हैंडलर था. वह पाकिस्तान में जैश के लॉन्चिंग डिटैचमेंट से काम करता है. साथ ही नए आतंकवादियों की भर्ती करता है, उन्हें ट्रेनिंग देता है और भारत में हमलों की योजना बनाता है.
यूसुफ मुजम्मिल
यूसुफ मुजम्मिल को अहमद भाई भी कहते हैं. ये इस्लामाबाद का रहने वाला है. वह लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है और नए आतंकवादियों की भर्ती और उनकी ट्रेनिंग का जिम्मा संभालता है. वह जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की योजना बनाता है. भारत इन आतंकवादियों के खिलाफ UNSC में कदम उठाकर उनकी गतिविधियों को रोकना चाहता है.
क्या है UNSC ?
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की स्थापना 1945 में हुई थी. इसका काम विश्व में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है. इसमें 15 सदस्य हैं. इनमें 5 स्थायी (चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका) और 10 अस्थायी सदस्य शामिल हैं. अस्थायी सदस्यों का चुनाव दो साल के लिए होता है. UNSC शांति मिशन भेज सकता है. भारत 2021-22 के लिए अस्थायी सदस्य है. भारत स्थायी सदस्य बनना चाहता है, लेकिन चीन इसका विरोध करता है. UNSC का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है.
Latest Stories

दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज-2 लिवर कैंसर, जानें क्यों होती है ये दिक्कत और कैसे करें पहचान

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के लोग रहें सतर्क! 70 किमी प्रति घंटे की तूफानी हवाएं मचा सकती हैं तबाही

अगले 5 साल मौसम करेगा सरप्राइज, भारतीय उपमहाद्वीप में भारी बारिश से लेकर बनेंगे ये हालात
